शरीर को यदि जरुरी विटामिन्स और पोषक तत्व नही मिले तो शरीर को बहुत ही नुकसान हो सकता है साथ ही शारीर कमज़ोर भी पड़ सकता है और शरीर में खून की कमी भी हो सकती है । खून की कमी होने पर डॉक्टर हमे कहता है की मरीज को कुछ यूनिट खून चढ़ाना होगा तो हम सोचते है की १ यूनिट में कितना खून होता है तो आइये जानते है की एक यूनिट में कितना खून होता है ( 1 Unit Blood Kitna Hota Hai )
एक यूनिट में कितना खून होता है ( 1 Unit Blood Kitna Hota Hai )
एक यूनिट में खून की मात्रा लगभग 450 मिलीलीटर यानिकी 477 ग्राम होती है। इंसानों के रक्त के चार प्रकार होते है A, O, B AB जो + और – होते है एक इंसान में केवल एक ही प्रकार का रक्त समूह पाया जता है ।
खून की कमी के लक्षण
शरीर में कमजोरी आ जाना और थोड़ी दुरी पर चलने पर ही थक जाना, काम में मन नही लगना, त्वचा का पीला पडना, नाखुनो और होठो का रंग बदल जाना , वजन कम हो जाना आदि खून की कमी के प्रमुख लक्षण है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –