चंद्रशेखर आजाद के बारे में 10 लाइन

चंद्रशेखर आजाद के बारे में 10 लाइन (10 lines on Chandra Shekhar Azad)

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

गुलाम भारत को अंग्रेजों से आजाज़ कराने के लिए कई क्रांतिकारियों ने अपनी जान की क़ुरबानी दी है जब जा कर कही हमें यह आज़ादी मिल सकी है। ऐसे ही एक वीर और पराक्रमी क्रांतिकारी थे चंद्रशेखर आज़ाद जिन्होंने खुद को कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं माना और आखिरी सांस तक अंग्रेजो से लड़ते रहे हैं, वह अंग्रेजों के हाथो नहीं मरना चाहते थे तो उन्होंने अपने बंदूक की आखिरी गोली से अपन खुद के प्राण ले लिए थे। ऐसे पराक्रमी शूरवीर चन्द्र शेखर आज़ाद के बारें में यदि आप 10 लाइन या वाक्य तलाश रहें हैं तो यहाँ आपको चंद्रशेखर आजाद के बारे में 10 लाइन मिल जाएगी। यह प्रश्न कक्षा 5, 6, 7, 8, 9 आदि में भी पूछा जारा है कि चंद्रशेखर आजाद के बारे में 10 लाइन लिखिए पर आज के बाद आपको इस प्रश्न में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।

चंद्रशेखर आजाद के बारे में 10 लाइन

  1. चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के भावरा गांव में हुआ था।
  2. चंद्रशेखर आजाद के पिता जी का नाम पंडित सीताराम तिवारी तथा माँ का नाम जगरानी देवी था।
  3. चंद्रशेखर आजाद बनारस के काशी विद्यापीठ में संस्कृत की शिक्षा ले रहे थे इस दौरान हात्मा गांधी के नेतृत्व में चलाए जा अहिंसक आंदोलनों में भाग लिया।
  4. चंद्रशेखर आजाद जलियांवाला बाग हत्याकांड से काफी प्रभावित हुए थे और इसके बाद ही वह एक स्वतंत्र सेनानी बन कर उभरें थे।
  5. चंद्रशेखर आज़ाद ने कई आंदोलनों में भाग लिया साथ ही वह मात्र 16 वर्ष की उम्र में गिरफ्तार भी हो चुके थे।
  6. इन्होने हथियार इकट्ठा करने के लिए काकोरी षडयंत्र की योजना बनाई थी।
  7. काकोरी कांड के बाद चंद्रशेखर आजाद को आतंकवादी घोषित कर दिया गया था।
  8. जब चन्द्रशेखर आज़ाद को गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने जिस्ट्रेट के सामने अपना नाम आज़ाद बताया।
  9. वह झांसी से लगभग पंद्रह किलोमीटर दूर ओरछा के जंगलों में निशानेबाजी किया करते थे जिनमे उनके साथ उनके मित्र भी होते थे और वह कई बच्चों को इसकी शिक्षा भी देते थे।
  10. 27 फरवरी 1931 को चंद्रशेखर आजाद की मृत्यु हो गयी थी, अंग्रेज पुलिस के बीच गोलीबारी के समय उन्होंने अपनी पिस्तौल में बची अंतिम गोली खुद को मार ली थी।

चंद्रशेखर आजाद के बारे में 10 वाक्य

  1. चंद्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में हुआ था, तथा इस दिन दिनांक 23 जुलाई 1906 थी।
  2. इनका परिवार काफी गरीब था पर इनकी माता जी इन्हें संस्कृत विषय का विद्वान बनाना चाहती थी।
  3. सन् 1922 में जब गाँधीजी ने असहयोग आन्दोलन को बन्द कर दिया तो आज़ाद विचारधारा में बदलाव हुए और फिर वह हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य बन गये।
  4. असहयोग आन्दोलन में भाग लेने के बाद चंद्रशेखर आजाद की पहली गिरफ्तारी हुई।
  5. असहयोग आन्दोलन सन १९१९ में हुए अमृतसर के जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद शुरू हुआ था जिसमे गाँधी जी के साथ चंद्रशेखर आजाद भी सडकों पर थे ।
  6. चंद्रशेखर आजाद झांसी से पंद्रह किलोमीटर दूर ओरछा के जंगलों में निशानेबाज की शिक्षा देते थे और अपने साथियों के साथ इसका अध्ययन करते थे।
  7. कांग्रेस छोड़ चन्द्रशेखर आज़ाद 1928 में हिन्दुस्तानी प्रजातान्त्रिक संघ में शामिल हुए।
  8. लाला लाजपतराय की मृत्यु का बदला चन्द्रशेखर आज़ाद, भगतसिंह व राजगुरु ने लिया और आज़ाद के नेतृत्व में ही 8 अप्रैल, 1929 को दिल्ली की केन्द्रीय असेंबली में भगतसिंह और बटुकेश्वर दत्त ने बम फोड़ा था।
  9. चन्द्रशेखर आज़ाद की मृत्यु 27 फरवरी 1931 को हुई थी उन्होंने पुलिस से लड़ते समय पिस्तौल की आखिरी गोली से खुद को खत्म कर लिया था।
  10. चन्द्रशेखर आज़ाद हमेशा से ही खुद को आज़ाद मानते थे उन्होंने कभी स्वीकार नहीं किया की वह अंग्रेजो के गुलाम है इसीलिए वह उनके हाथो से भी मरना नहीं चाहते थे।

अन्य लेख

0Shares

Leave a Comment