एक सुविचार आपको ऊर्जावान महसूस करने में सहायता कर सकता है, तथा आपको लक्ष्य के प्रति प्रेरित कर सकता है। इसके लिए बच्चो को सुविचार आदि जरुर पढ़ने चाहिए ताकि वह सकारात्मक रहें और इन सुविचारो की मदद से सफल हो सकें। आज के इस लेख में हम आपके लिए लाये हैं 10 सुविचार हिंदी में बच्चों के लिए (Motivational Quotes in Hindi, Suvichar, Best Motivation Quotes for Students) यह सुविचार बच्चो में एक ऊर्जा भरने का काम करेंगे जो उनके लिए बेहद जरुरी है ताकि वह परिश्रम भरें समय में हार मान कर न बैठ जाएँ।
10 सुविचार हिंदी में बच्चों के लिए
निर्देश कक्षा के बहार समाप्त हो जाते हैं !! लेकिन शिक्षा जीवन के साथ समाप्त होती है !!
आपकी सब मुश्किलों के जवाब आपके पास हैं, बस खुद से सही सवाल करने की जरूरत हैं।।
दुनिया में हर व्यक्ति अलग है। इसलिए जो जैसा है, उसे वैसा स्वीकार करना सीखें!!
गुस्से में बोले हुए गलत शब्दों से रिश्ते खराब होते हैं… गुस्सा तो ठंडा हो जाता है, लेकिन शब्द वापस नहीं लिए जाते…
शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है।
कोई भी व्यक्ति शिक्षा के बिना, ऊंचाईयों को नहीं छूं सकता !
दुनिया की खूबसूरती आँखों से नहीं, ज्ञान से देखी जा सकती हैं !
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है। सपने वो है जो हमको नींद ही नहीं आने देते।।
अपने जीवन को बदलने के लिए, आपको लड़ना होगा, लेकिन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आपको समझना होगा।
समय की बर्बादी आपको विनाश की ओर ले जाती है।
विद्यार्थियों के लिए प्रेरक सुविचार
समय राजा से रंक बना सकता है या रंक से राजा बना सकता है।
मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और कोई भूखा न रहे, देश में अन्न के लिए आंसू बहाए ।
सफलता का मिलना तय है, देखना तो यह है कि आप उसकी कितनी कीमत चुकाने को तैयार हैं।
अपने आप को चुनौती देने का प्रत्येक प्रयास अपने आप को जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है।
यदि आप अपनी वास्तविक क्षमताओं को पहचानना चाहते हैं, तो जीवन में रिस्क लेना शुरू कर दें।
परीक्षा उन्हीं की होती है, जो उसके लायक होते हैं।
निर्णय लेने और असफल हो जाना, इससे एक बात तो स्पष्ट है कि आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं हैं, जो असफल होने के डर से निर्णय ही नहीं ले पाए हैं।
अगर आपको कोई सफलता पाने से रोक सकता है, तो वह आप खुद हैं।
इस जीवन से बहुत कुछ मांगने वालों को कुछ भी नहीं मिलता, लेकिन इस जीवन को कुछ देने वालों को बहुत कुछ मिल जाता है।
ज्ञान हमेशा कष्टों के माध्यम से ही आता है !
परोपकार से बढ़कर और निरापद कोई दूसरा धर्म नहीं
यदि आप किसी कार्य को करने का दृढ़ निश्चय कर लें, तो फिर आपको कोई रोक नहीं सकता।
गुरु केवल आपको शिक्षा दे सकता है, उसका उपयोग कैसे करना है यह आपके ऊपर निर्भर करता है।
शिक्षा का उद्देश्य एक खाली दिमाग को, एक खुले दिमाग में बदलना होता है !
जीवन में हार तब नहीं होती, जब आप हारते हैं, हार तो तब होती है जब आप हार मान लेते हैं।
यदि आपने वास्तव में खुद से प्यार करना सीख लिया, तो फिर यह संभव ही नहीं है कि आपको ये दुनिया प्यारी न लगे।
परिश्रम सौभाग्य की जननी है।
शिक्षक से सवाल करना अच्छी बात है, क्योंकि यह आपको ज्ञान के मार्ग की ओर ले जाता है।
लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने तरीके खुद बनाएं, दूसरों के रास्ते पर न चलें।
अगर आप ऐसा करते हैं तो, आपको जीवन में आगे बढ़ने से, कोई नहीं रोक सकता है !
हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है, सफलता का मिलना तो तय है।