Surya Grahan 2022 : 2022 का आखरी सूर्य ग्रहण दिवाली के इस मुख्य त्यौहार के अगले दिन आ रहा है यानिकी दिवाली के अगले दिन भी अमावस्या ही रहेगी, यह सूर्य ग्रहण सारी राशियों पर अपना प्रभाव डालने वाला है। दिवाली के इस त्यौहार पर के ख़त्म होते ही हमे सूर्य ग्रहण का सामना करना पड़ेगा। आगे इस लेख में आप जानेंगे कि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण कितने बजे से है?
25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण कितने बजे से है?
आइये जानते है कि आज का सूर्य ग्रहण कितने बजे से है? इस साल यानिकी २०२२ में दीपावली के अगले दिन भी अमावस्या ही रहेगी और इस दिन सूर्य ग्रहण भी रहने वाला है। यह सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर सोमवार के दिन रहेगा। सूर्य ग्रहण के समय पित्र कार्य, तंत्र कर्म आदि कर सकते हैं। इन सब कार्यो के लिए यह उचित समय है। 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के सूतक का समय 25 अक्टूबर को सुबह 4 बजे से रहेगा तथा इस दिन किसी भी प्रकार की पूजा पाठ और मंदिर में प्रवेश की मनाही रहेगी इस दिन आप पितरो को दान आदि कर सकते हैं आप इस दिन पोधो को छूने, यात्रा करने, उधार लेने, झगड़ा करने, सम्भोग करने, किसी की बुराई करने, फुल तोड़ने, केची के प्रयोग,दोहन करने से बचे यह सब अत्यधिक अशुभ माने जाते हैं तथा वैदिक धर्म के मुताबिक ग्रहण का असर हमारे जीवन पर पड़ता है। और फिर इस ग्रहण के खत्म होते ही स्नान तथा धार्मिक कार्य किये जा सकते हैं। भारत में ये सूर्य ग्रहण दिन में 2 बजकर 29 मिनट से शुरू हो जाएगा और 4 घंटे 3 मिनट तक यह चलेगा और शाम 6 बजकर 32 मिनट पर ग्रहण की ख़त्म हो जाएगा। यह सूर्य ग्रहण यूरोप, अफ्रीका महाद्वीप के उत्तर-पूर्वी भाग, एशिया के दक्षिण-पश्चिमी भाग तथा अटलांटिक में दिखाई देने वाला है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –