26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान की स्थापना हुई थी, इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस मनाया जाता है। यह हमारा राष्ट्रिय पर्व है इस दिन हर जगह पुरे देश में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं तथा स्कूल तथा कॉलेज में भी कार्यक्रम किये जाते हैं जिनमे विद्यार्थी देश भक्ति और शहीदों से सम्बन्धित मनोरम कार्यक्रम करते हैं जिससे देश भक्ति प्रदर्शित होती है। सभी धर्म जाति के लोग इस त्यौहार को मानते हैं तथा तिरंगा फहराया जाता है। देश की राजधानी दिल्ली में भी काफी बड़ा प्रोग्राम आयोजित किया जाता है जिसमे देश के बड़े बड़े नेता सम्मिलित होते हैं। इस दिन हर भारतीय एक दुसरे को किसी न किसी मध्यम से बधाई देता हैं। अगर आप भी लोगो को 26 जनवरी कोई बधाई देना चाहते हैं तो आपको यहाँ बहुत सी 26 जनवरी पर शायरी, गणतंत्र दिवस संदेश, गणतंत्र दिवस पर शायरी, Republic Day Wishes, Republic Day 2024 Quotes & Messages, Republic Day Shayari in Hindi, 26 January Shayari in Hindi 2024 मिल जाएँगे।
26 जनवरी पर शायरी 2024 – 26 January Shayari in Hindi 2024
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले है इसके ये गुलसिता हमारा। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
26 January Shayari 2024 वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान. हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में, भारत मा का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में । गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ, मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ, वो तिरंगा कितना प्यारा है, वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा, आने ना देंगे उस पे आंच, Happy Republic Day.
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान, दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान, सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का, इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
अब तक जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
किसकी राह देख रहा,तुम खुद सिपाही बन जाना, सरहद पर ना सही, सिर्फ आंधियारो से लढ पाना । गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
26 जनवरी शायरी आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे क्योंकि भारत हमारा देश है अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर, इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं, है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं..!! गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
गणतंत्र दिवस पर शायरी नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना, ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना, जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना, खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना, हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
Republic Day Wishes
चलो फिर से खुद को जगाते हैं अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं
Republic Day Shayariदाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर, दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर, मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को, रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर. Happy Republic Day.
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे दिलों में नफरत है निकालो इसे ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका ये सब का वतन है बचालो इसे
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए, ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए, मरना है तो मारो वतन के लिए, तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए, Jai Hind Happy Republic day
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत, पर हम सब का एक है, गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं
देश भक्तो की बलिदान से, स्वतंत्रा हुए है हम, कोई पूछे कोन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय है हम, Happy Gantantra Diwas.
इंडियन होने पर करीए गर्व, मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व, देश के दुश्मनों को मिलके हराओ, हर घर पर तिरंगा लहराओ
26 January Shayariवतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये, दिल एक है एक है जान हमारी, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है Happy Gantantra Diwas.
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गए देश के लिए, हम उनको सलाम करते हैं।
गणतंत्र दिवस पर शायरी 2024 आओ झुक के सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है. Happy 26 January!
एकता अखंडता संप्रभुता को निखारना है एक धरा पर सर्वधर्म राष्ट्र बनाना है गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
नहीं सिर्फ जशन मनाना, नहीं सिर्फ जंडे लहराना, ये काफी नहीं है वतन पर. यादों को नहीं भुलाना, जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना, खुदा के लिए नहीं, ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
Republic Day Shayari in hindi
आओ हम सब एक धरा पर राष्ट्रीय पर्व मनाते हैं, 26 जनवरी हो हर्षोल्लास भरा ऐसा एक राष्ट्र बनाते है गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
26 जनवरी पर शायरी 2024 याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है, हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!! जय हिन्द, जय भारत गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा…bhai ji सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है.
गणतंत्र दिवस शायरीवतन की सर-ज़मीं से इश्क़ ओ उल्फ़त हम भी रखते हैं खटकती जो रहे दिल में वो हसरत हम भी रखते हैं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
गणतंत्र दिवस पर शायरी
मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
कुछ नशा तिरंगे की आन है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
Republic Day Quotes & Messages
संस्कार, संस्कृति और शान मिले, ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले, रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर, मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
26 जनवरी पर शायरीभूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें, भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
.तीन रंग का है तिरंगा ये ही मेरी पहचान है शान देश की, आन देश की हम तो इसकी ही सन्तान हैं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आ
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए, रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए|| || हैप्पी रिपब्लिक डे ||
Republic Day Shayariमैं तो सोया था गहरी नींद मैं सरहद पर था जवान जगा रात सारी, ये सोच कर नींद मेरी उड़ गयी जवान कर रहा रक्षा हमारी
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर भारत का नाम होगा सब की जुबान पर ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में, भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!! गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले, शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले, जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मैं इसका हनुमान हु, ये देश मेरा राम है, छाती चिर के देख लो, अंदर बैठा हिंदुस्तान है, जय हिन्द
बता दो आज इन हवाओं को जला कर रखो इन चिरागों को लहू देकर जो ली आजादी टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है, मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है
तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो वतन से करो इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है || गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा, तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा, हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा, यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा Indian Republic day की शुभकामनाये||
Happy Republic Day Shayari राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे देश के लिए एक-दो तारीख नही भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे
करते हैं गर्व देश के किसान जवान पर हम इतराते हैं बड़े शान से, सर्व धर्म एक राष्ट्र है हम
FAQs
26 जनवरी पर क्या हुआ था?
26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत से अंग्रेजों द्वारा थोपे गए कानून को हटाकर भारतीय संविधान लागु किया गया था। इसे संविधान दिवस के नाम से भी जाना जाता है।