8 Month Me Baby Ka Weight Kitna Hona Chahiye

8 Month Me Baby Ka Weight Kitna Hona Chahiye

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज आप जानेंगे कि एक हेल्दी बेबी का वजन कितना होना चाहिए? तथा साथ ही जानेंगे कि 8 महीने में बच्चे का वजन कितना होना चाहिए? (8 Month Me Baby Ka Weight Kitna Hona Chahiye)

८ महीने में बच्चे का वजन कितना होना चाहिए – 8 Month Me Baby Ka Weight Kitna Hona Chahiye

बच्चे के जन्म से ही उसके परिवार वाले उसकी देख रेख में लग जाते हैं तथा उसे हर जरुरी पोषक तत्व और वस्तुएं प्रदान करने की कोशिश करते हैं। एक बच्चे के जन्म के समय उसका वजन किया जाता हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह बच्चा स्वस्थ्य है या नहीं। हर किसी को इस बारे ने जानकारी होना चाहिए कि एक बच्चे का सामान्य वजन कितना होना। तथा हर महीने बच्चे के वजन पर ध्यान देने की जरूरत होती है। अगर बच्चे का वजन सामान्य से थोडा कम है तो उसकी डाइट में परिवर्तन कर उसके वजन को सामान्य किया जा सकता है। पर यदि वजन सामान्य से कुछ ज्यादा ही वजन कम है तो डॉक्टर के परामर्श की जरूरत होती हैं।

एक बच्चे का जन्म के समय वजन अगर वह लड़का है तो 2.8 – 3.2 kg अगर लड़की है तो 2.7- 3.1 kg तक होना चाहिए। इसके बाद बच्चे का वजन कुछ दिनों में 10 प्रतिशत तक गिर सकता है इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। इसके बाद एक महीने की बेबी गर्ल का वजन 4.2 किलोग्राम और बेबी बॉय का नरल 4.5 kg तक होना चाहिए, 6 महीने की लड़की का वजन 7.3 किलोग्राम और बेबी बॉय का वजन 7.9 किलोग्राम तक होना चाहिए।

FAQs

गर्भवती महिला का हीमोग्लोबिन कितना होना चाहिए?

गर्भवती महिला का हीमोग्लोबिन 12 होना चाहिए।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment