Aag Bujhane Wali Gas


आपने अधिकांश जगह आग बुझाने वाला सिलेंडर देखा होगा यह अधिकतर लाल रंग का होता है। यह बहुत ही आवश्यक यंत्र है जो आग को जल्द से जल्द बुझाने का काम करता है। इस सिलेंडर का हर उस जगह पर होना जरुरी है जहा कोई निवास करता है क्योकि आग कई कारणों से लग सकती है और जन हानि भी हो सकती है। आग बुझाने वाले इस सिलेंडर को स्कूल, ऑफिस, कंपनी, किसी बड़े समारोह, कार्यालयों आदि जगह पर लगाना जरुरी कर दिया गया है, क्योकि इन जगहों पर दुर्घटना होने की सम्भावना होती है और कोई इन दुर्घटना में घायल न हो जाए इसीलिए इसे जरुरी किया गया है। आग लगने के बाद जब तक वह विकराल रूप ना लेले तब तक ही इस सिलेंडर के द्वारा उसे बुझाया जा सकता है फिर भी यह बहुत उपयोगी है क्योकि आग छोटे रूप से बड़े और खतरनाक रूप में परिवर्तित होती है। क्या आप जानते है कि आग बुझाने वाले सिलेंडर में कौन सी गैस होती है? अगर नही तो इस पोस्ट में आगे आपको इस प्रश्न उत्तर मिल जाएगा। (Aag Bujhane Wali Gas)

आग बुझाने वाले सिलेंडर में कौन सी गैस होती है? (Aag Bujhane Wali Gas)

आग बुझाने वाले सिलेंडर यानिकी अग्निशामक यंत्र में  कार्बन डाइऑक्साइड गैस ‎CO2 (Carbon dioxide) भरी जाती है क्योकि यह गैस आग को बुझाने में सहयोगी होती है और उसे फेलने से रोकती है।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment