इस लेख में पदार्थ जो आग पकड़ते हैं उन्हें क्या कहा जाता है इस प्रश्न का उत्तर देने वाले है।
पदार्थ जो आग पकड़ते हैं उन्हें क्या कहा जाता है?
जो पदार्थ आग पकड़ते है मतलब जिन्हें जलाया जा सकता है वो ज्वलनशील पदार्थ कहलाते हैं। तथा इस गुण को ज्वलनशील कहते हैं यह गुण यह दर्शाता है कि पदार्थ जलाया जा सकता है यानिकी आग पकड़ सकता है।
ज्वलनशील पदार्थ तीनो अवस्था में पाए जाते हैं। जैसे गैस अवस्था में कई गैसे है जो आसानी से आग पकड़ लेती है और जलने लगती है या किसी भी चीज को जलाने का कम करती है जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन गैसे ज्वलनशील गैस है। ज्वलनशील ठोस के अंतर्गत पत्थर, कागज़, लकड़ी ये पदार्थ आते है जो आसानी से आग पकड़ लेते है या आग लगाने का माध्यम बन सकते हैं या जिन्हें टकराकर आग उत्पन्न की जा सकती है। और ज्वलनशील तरल (द्रवों) में पेट्रोल, डीजल, केरोसिन, ऐल्कोहॉल आदि यह पदार्थ आसानी से जल जाते है तथा ऊर्जा का माध्यम भी बनाए जाते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –