मुहावरे हमेशा से ही महत्वपूर्ण प्रश्न रहे हैं, यह अक्सर परीक्षाओ में पूछ लिए जाते हैं पर विद्यार्थी को इसका ज्ञान नही होता है और वे इस साधारण से प्रश्न को छोड़ कर आ जाता हैं, आप ऐसी गलती न करें इसलिए हम आपके लिए लाये है यह मुहावरे के अर्थ की सीरीज जिसमे आपको कई तरह के मुहावरे मिल जाएँगे। इस Article में आंखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग दिया गया है।
आंखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आंखें दिखाना मुहावरे का अर्थ होता है धमकी देना, डराना, क्रोधित होना आदि।
वाक्यों में प्रयोग
- आकाश आज जब घर लेट पंहुचा तो उसकी मम्मी उसे आँख दिखा रही थी।
- कल में गलती से बाज़ार में एक लडके से टकरा गया तो वो मुझे आँखे दिखाने लगा।
- रवि तुम्हे क्या लगया है कि तुम मुझे आँखे दिखाओगे तो में डर जाऊंगा।
- आज में बहुत तेज बाइक चला रहा था तो मुझे चौराहे पर खड़ी पुलिस आँख दिखाने लगी।
- ज्यादा सीधे रहोगे तो दुनिया बात बात पर आँख दिखाएगी।
- जब रावण राम को आँख दिखा रहा था तो राम बिलकुल भी नही डरे और रावण का मुकाबला किया।
- बच्चो को आंख दिखा कर नही रखो तो वह बिगड़ जाते हैं।
- विक्रम का जब झगड़ा हुआ तो उसके कहा कि आँख क्या दिखा रहा है हिम्मत है तो आ लड़ मुझसे।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –