आज आप जानेंगे कि आंखों का तारा होना मुहावरे का अर्थ क्या होता है? साथ ही इस मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग भी पढ़ने के लिए मिल जाएँगे।
आंखों का तारा होना मुहावरे का अर्थ
आंखों का तारा होना मुहावरे का अर्थ होता है – अत्यधिक प्रिय होना, बहुत पसंद होना।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
- शुभम अपने दादाजी की आँख का तारा है।
- हमारे शहर का विधायक सबकी सेवा करता है इसिलए वह आम जनता की आँखों का तारा बना हुआ है।
- नितिन पढाई में अव्वल आ कर अध्यापक की आंखों का तारा बन चुका है।
- हर बेटा अपनी माँ की आंखों का तारा होता है।
- जितेन्द्र का कल एक्सीडेंट हो गया था तो उसकी बड़ी बहन की रो रो कर बुरी हालत हो गयी क्योकि जीतेन्द्र अपनी बड़ी बहन की आंखों का तारा है।
- दादी ने मेरे घर पहुचते ही मुझसे कहा मेरी आँख का तारा आ गया।
- कल आयुष फ़ोन पर बात कर रहा था तभी उसकी माँ ने कहा अपना ख्याल रखना तुम मेरी आँख के तारे हो।
- पहले जब मोहन बुरे कामो में लिप्त नहीं था तब अपने परिवार की आँख का तारा था पर अब उससे सब नफरत करते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –