आपकी यात्रा मंगलमय हो इन इंग्लिश

आपकी यात्रा मंगलमय हो इन इंग्लिश

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

यात्रा करना किसे पसंद नहीं होता है, हर किसी को घूमना फिरना, नई जगहों पर जाना तथा यात्रा करना पसंद होता है। एक जैसी दिनचर्या से परेशान हो कर लोग दोस्तों और परिवार वालो के साथ घुमने की योजना बनाते हैं। सभी अपनी पसंद के अनुसार यात्रा करते हैं जैसे कुछ लोगों को पहाड़ो पर जाना पसंद होता है, कुछ लोगों को नदी, झील आदि देखना पसंद होता है तथा कुछ लोग घुमने के लिए तीर्थ स्थानों का चयन करते हैं। यदि कोई यात्रा पर जाता है तो मंगलमय यात्रा की कामना की जाती है तथा उसे कहा जाता है कि आपकी यात्रा मंगलमय हो। यदि आज आप आपकी यात्रा मंगलमय हो को इंग्लिश में क्या कहते हैं यह जानना चाहते हैं तो आपको इस लेख में इसका उत्तर मिल जाएगा। (आपकी यात्रा मंगलमय हो इन इंग्लिश, आपकी यात्रा शुभ हो in English)

आपकी यात्रा मंगलमय हो इन इंग्लिश (Aapki yatra mangalmay Ho in English)

आपकी यात्रा मंगलमय हो को इंग्लिश में Happy Journey कहा जाता है।

इसके अलावा आप कई और वाक्यों का उपयोग कर सकते हैं जैसे –

  • wish you have a happy journey
  • Have a nice journey!
  • We wish you a successful, pleasant and happy journey.

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment