जब से इंटरनेट आम आदमी तक पहुंचा है, इससे काफी सारे फायदे हुए हैं। कई कठिन काम अब बहुत ही आसानी से इंटरनेट के द्वारा किये जा सकते हैं जैसे आप अपने से हज़ारों किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति से केवल एक पल में वीडियो कॉल या चेटिंग के माध्यम से सम्पर्क साध सकते हैं। समाज और व्यवसाय के हर क्षेत्र को इंटरनेट से फायदा हुआ है जिनमें शिक्षा का क्षेत्र भी है। इंटरनेट पर अब आप घर बैठे विदेशी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो सकते हैं। इसके अलावा लोग अन्य तरह की स्किल्स भी इंटरनेट से पढ़कर, देखकर डेवेलप कर रहे हैं।
इंटरनेट एक अच्छे शिक्षक की तरह उभर कर आया है। यहां आसान भाषा में आपको बहुत कुछ सिखने को मिलता है। जो भी आपके दिमाग में आये, लगभग उस हर सवाल का जवाब इंटरनेट पर पहले से है। ज्यादातर लोग एवं छात्र छात्राएं करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान व अन्य विषयों से जुड़े सवाल इंटरनेट पर खोजते हैं। यहां तक कि गूगल भी अपने एड में दिखाता है कि कोई सवाल आ रहा है उसे सीधा गूगल से पूछो। स्टूडेंट्स के लिए यह काफी अच्छा सहारा है। लेकिन इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स ऐसी हैं जो केवल उजर्स लाने के लिए किसी भी टॉपिक या सवाल को पोस्ट कर देती हैं और घुमा फिरा कर या गलत उत्तर देती हैं। यह एक बहुत बड़ी समस्या है कि इंटरनेट पर भी सही जानकारी उपलब्ध नहीं है या उसे खोजना बहुत कठिन है।
इसीलिए सामान्य ज्ञान, रोजमर्रा के सवाल, अजब गजब सवाल और पढ़ाई से जुड़े कुछ सामान्य सवालों के सही एवं सटीक जवाब देने के लिए हमने ज्ञानग्रंथ शुरू किया।
क्या है ज्ञानग्रंथ?
ज्ञानग्रंथ एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आपको सभी प्रकार की जानकारियां, सामान्य ज्ञान, प्रश्नो के उत्तर, पर्यायवाची, विलोम शब्द एवं अन्य जानकारिया प्राप्त होती हैं जिनकी सहायता से आप अपने एग्जाम की तैयारियां कर सकते हैं या अपनी जिज्ञासा को शांत कर सकते हैं।।
हम प्रतिदिन अपने डेटाबेस को अपडेट करने में और आप तक नयी जानकारियां पहुंचाने हेतु तत्पर हैं। आप हमें कांटेक्ट पेज के माध्यम से या हमारे ईमेल [email protected] पर मेल लिखकर हमसे संपर्क साध सकते हैं। साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल है वह भी हमसे पूछ सकते हैं। हम आप तक उसका सही जवाब पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
हम कौन हैं?
ज्ञानग्रंथ के पीछे UPSC एस्पिरेंट्स, ब्लॉगर्स, शिक्षक मित्रों, कुछ चिकिस्तक मित्रों एवं फैक्ट चेकर्स की हमारी एक टीम है। ज्ञानग्रंथ की शुरुआत शुभम जाधव और नितेश हरोड़े ने मिलकर की। शुभम एक ब्लॉगर हैं जो ग्राफ़िक्स डिज़ाइन, डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में काम करते हैं व साथ ही एक इंटरनेट सर्फर व किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं ये कॉमर्स (कम्प्यूटर्स) में स्नातकोत्तर कर चुके हैं व किसी भी टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी को निकालने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। वहीं नितेश एक UPSC एस्पिरेंट हैं, जिन्होंने HR व MIS में MBA भी किया है। इनके अलावा अन्य टीम मेंबर्स भी अपने अपने विषय क्षेत्र में कुशलता रखते हैं।
हमारा उद्देश्य
हमारा उद्देश्य लोगों तक सही एवं सटीक जानकारी पहुंचाना है। हम अपने यूजर्स से प्राप्त सवालों का आंकलन करते हैं एवं उनके सही जवाब इस प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हैं। साथ ही उन सवालों व विषयों के बारे में हम पोस्ट करते हैं जो जान साधारण को जानना आवश्यक है। हमारा उद्देश्य ज्ञानग्रंथ को भारत की सबसे विश्वसनीय एवं लोकप्रिय वेबसाइट के रूप में स्थापित करना है। हम ज्ञान का एक कोष बनाना चाहते हैं जहां सभी प्रकार की जानकारी सही सही रूप में आप को प्राप्त हो सके। यहां हम एक्सपर्ट्स की राय व सही जानकारी के आधार पर ही किसी भी विषय पर लिखते हैं।
हम प्रयासरत हैं कि हर एक लेख को अपडेटेड रखें परन्तु फिर भी यदि हमारे द्वारा किये गए किसी भी पोस्ट में कोई त्रुटि है या कोई जानकारी अपडेट नहीं हुई है तो आप हमें ईमेल करके उसके बारे में बता सकते हैं हम तुरंत ही उस पर कार्य करेंगे। धन्यवाद।
-टीम ज्ञानग्रंथ