एक अच्छा इंसान जीवन में हमेशा सफल होता हैं तथा कभी भी किसी के साथ बुरा नही करने के कारण भगवान भी उसके साथ कभी बुरा नही करते हैं। एक अच्छे मनुष्य की पहचान यह है कि वह हमेशा मदद के खड़ा रखता है, कभी किसी का बुरा नही करता है, किसी का दिल नही दुखाता हैं तथा हमेशा सिर्फ अपनी भावनाओं के बारे में नही सोचता है दुसरे की भावनओं का भी सम्मान करता हैं। अगर आप इंसान की पहचान या एक सभ्य इंसान के लिए शायरी की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है।
अच्छे इंसान पर शायरी
अच्छे इंसान की होती है ये पहचान वो अपने प्यारों के लिए कर देते हैं अपनी जान कुर्बान
बुरे काम कर तुम शैतान ना बनो अच्छे काम करो और इंसान बनो
अगर चाहते हो की खुदा मिले अगर चाहते हो की खुदा मिले.. तो वो करो जिससे दुआ मिले…
गुजारिश हमारी वह मान न सके, मजबूरी हमारी वह जान न सके, कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे, जीते जी जो हमें पहचान न सके.
Personality Quotes in Hindiअच्छे इंसान को सारे लोग दिलो जान से चाहते हैं जो बुरे होते हैं उन्हें छोड़कर सभी रिश्ते चले जाते हैं
पैसों को छोड़ रिश्ते बनाते जाओ जो मिले उसे अपना बनाते जाओ खुशियों से संसार भर जाएगा जो तुम सब खुशियां फैलाते जाओ
अच्छे इंसान की ये खूबी होती है कि वो दूसरों का कभी बुरा नहीं चाहते अगर उनसे कभी कोई शिकवा करो तो वो उसे सुनकर भी कुछ बुरा नहीं सुनाते
अच्छे इंसान बन कर रहोगे तो हर कोई तुम्हें चाहेगा बुरे बनोगे जो तुम तो हर कोई तुम्हें छोड़ चला जायेगा।।
हारनेवाले वो होते हैं, जिनके शब्द उसके कर्म से बड़े हैं, और जितनेवाले वो हैं जिनके कर्म उनके शब्द से बड़े होते हैं
ड़े ख़ास लोगों में भी ये खासियत नहीं देखी, मैंने बड़े अच्छे अच्छे इंसानों में इंसानीयत नहीं देखी।
खुद को जान पाना और दुसरो को पहचान पाना बहोत मुश्किल काम है।
बाद में अध्यापक नेता या किसान बनो, पहले तो इंसान हो इंसान बनो।
बनानी है पहचान मुझे, रखना नहीं है किसी का एहसान मुझे, शादी के लिए घर में करते है हमेशा परेशां मुझे, कैसे समझाऊ बनना है मुझे कुछ बड़ा, और रखनी है अपनी शान मुझे।
शक्ल सूरत से कुछ नहीं होता जनाब, सीरत का होना भी जरुरी है, सूरत क्या है 4 दिन की मेहमान है, सीरत तो ज़िन्दगी भर की पहचान है।
पहचान पाने के खातिर पूरा जीवन लगा दिया, चंद रूपयों के लालच में ईमान को दांव पर लगा दिया.
आप बहुत अच्छे इंसान हो यही वजह है कि हमें आपसे प्यार है आपकी अच्छाई देख कर हम बार-बार आपको चाहने पर मजबूर होते हैं
अच्छे काम करते रहते हैं जो वो मंज़िल को पा लेते हैं बुरे लोगों को छोड़ कर जो अपनी मंज़िल पर ध्यान देते हैं
मुश्किल से मिलते हैं अब अच्छे इंसान जो दोस्तों के लिए होते हैं उनकी शान
कैसे हो पाएगी अच्छे इंसान की पहचान, जब दोनों ही नकली हो गये है आँसू और मुस्कान.
जो लोग अच्छे काम करते हैं वो एक दिन अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं बुरे लोगों की भीड़ को नजरअंदाज कर वो एक ना एक दिन रिश्तों की जान बन जाते हैं
तमाम उम्र की पहचान लेकर जायगा, तुमसे जुड़ा हर सिलसिला मेरी जान लेकर जायगा, तुम भटकते रहोगे मेरी मोहब्बत की गलियों में, तुमसे ही ज़माना तुम्हारा नाम लेकर जायगा।
अच्छे इंसान हमेशा दूसरों का साथ निभाते हैं आ जाए कोई मुसीबत तो वो कभी भी छोड़कर नहीं जाते हैं
अच्छे लोग हमेशा साथ निभाते हैं मुसीबत में छोड़ कर ना जाते हैं यह जिसको अपना बनाते हैं
वैसे तो सभी लोग अच्छे होती है, पर लोगो की पहचान बुरे वक्त में होती है.
लेकिन जो होते हैं अच्छे इंसान उनमें धोखाधड़ी नजर नहीं आती जो अच्छे इंसान होते हैं वो दूसरों में हमेशा अच्छाई तलाशते हैं
जो होते हैं अच्छे इंसान वो अपनों के लिए कुर्बान कर देते हैं अपनी जान जो सबकुछ जानकर भी अंजान है, उसे सच्चे प्यार की नही पहचान है.
तुम अच्छे इंसान हो इसलिए तुम्हें चाहते हैं तेरी अच्छाई देख कर हम दिल हार जाते हैं।।
इंसान की पहचान की शुरूआत चेहरे से होती है, पर उसकी सम्पूर्ण पहचान तो व्यवहार से ही होती है.
तेरे प्यार में दो पल की ज़िन्दगी बहोत है, एक पल की हसी और एक पल की ख़ुशी बहोत है, यह दुनिया मुझे जाने या ना जाने, तेरी आँखे मुझे पहचाने यही बहोत है।
अच्छे इंसान कभी दूसरों का बुरा नहीं चाहते सुन कर चुप हो जाते हैं कभी किसी को बुरा नहीं सुनाते
अच्छा इंसान कभी किसी को गलत रास्ता नहीं दिखाता एक अच्छे इंसान से बेहतर कोई और बन नहीं पाता
बहुत कम मिलते हैं आजकल अच्छे इंसान इनको पाने के बाद कभी ना खोना मेरी जान
अगर सच्चाई से वाक़िफ़ न हो तो कुछ ना कहे, अंदाज़े से किसी को पहचाना नहीं जाता।
दिल में गम, आँखों में नमी चेहरे पर उदासी, जिन्दगी में कमी बेबसी रूह में और होठो पे मुस्कान जालिम, यही तो है मोहब्बत में बर्बाद एक तरफ़ा आशिक की पहचान.
कमियां वह जो निकल लेते तो क्या होता, खामोशियों में डूब जाते उनकी चाहत के बिना, बड़ी मुद्दत से उन चाहने की हमने कोशिश की, और वो चले गए हमें पहचाने बिना।
मैं खुद की पहचान में नहीं आ रहा हूँ, शायद सच कहते है लोग, मैं बदलता जा रहा हूँ।