इस लेख में आप जानेंगे कि अधिसूचना किसके नाम से जारी की जाती है?
अधिसूचना किसके नाम से जारी की जाती है?
अधिसूचना उसे कहा जाता है जिसमे सरकारी सूचनाऐ होती है जो नियुक्तियों, पुनर्नियुक्तियों, नियमों, सरकारी नियमों, आदेशों, सरकारी घोषणाओं, प्रशिक्षण, सेवानिवृत्तियों, स्थानांतरण आदि किसी भी तरह के सरकारी क्रियाकलापों से सम्बन्धित होती है और यह सरकारी विभागों के द्वारा निर्मित की जाती है। एवं यह राष्ट्रपति या राज्यपाल के द्वारा जारी की जाती है। खास कर यह अधिसूचना आयोग द्वारा मतदान तिथियों की घोषणा पर आधारित होती है। और इस सुचना के बाद ही चुनाव आरम्भ होते हैं। सुचना तथा अधिसुचना में यह अंतर है कि सूचना कोई भी जारी कर सकता है पर अधिसूचना केवल केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा ही जारी की जाती है और यह राजपत्रों में प्रकाशित की जाती है एवं अधिसूचना समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं होती है यह केवल गजट या राजपत्र में ही प्रकाशित किया जा सकता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –