अमावस्या के दिन सिंदूर लगाना चाहिए कि नहीं

अमावस्या के दिन सिंदूर लगाना शुभ होता हैं या अशुभ! जानिए यहाँ

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

क्या आप जानते हैं कि अमावस्या के दिन सिंदूर लगाना अशुभ होता है, अगर नही तो इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़िए।

अमावस्या के दिन सिंदूर लगाना चाहिए कि नहीं

पंडित अजय देशमुख के अनुसार अमावस्या के दिन सिंदूर लगाया जा सकता है, यह पतिव्रता महिलाओं के श्रृंगार का हिस्सा होने के साथ साथ धार्मिक मान्यताओं का प्रतीक भी है। सनातन धर्म में हर पतिव्रता स्त्री को सिंदूर जरुर लगाना चाहिए। संदुर लगाने से पति की उम्र बढती है तथा सिंदूर लगाने से दाम्पत्य जीवन में सुख समृद्धि रहती है।

सिंदूर का लाल रंग माता पार्वती का प्रतीक है माता शक्ति शिव जी के लिए मांग में सिंदूर लगती थी तथा हिन्दू धर्म में सिर को लक्ष्मी जी का वास भी माना गया है जिस कारण सिर पर सिंदूर लगाया जाता है। स्त्री विवाह के बाद सिंदूर लगा सकती है विवाह की मुख्य रस्मो में सिंदूर भी प्रमुख है, जब पति पहली बार अपनी पत्नी को सिंदूर लगाता है तभी से उस स्त्री का यह कर्तव्य हो जाता है कि वह हर दिन सिंदूर जरुर लगाए।

सिंदूर लगाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है जैसे सिर पर सिंदूर लगाने से एकाग्रता बढती है, बुद्धि का विकास होता है, सकारात्मक विचार रहते हैं. साथ ही मन स्थिर रहता है इसीलिए विज्ञान भी सिंदूर लगाने की इस परम्परा का समर्थन करता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment