हर वर्ष हिन्दू केलेंडर के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है, इस दिन गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाता है और माना जाता है जो हम 10 दिन गणेश जी प्रतिमा की पूजा अर्चना करते हैं उसका फल हमें जरुर मिलता है, तथा विसर्जन के समय गणेश जी हमारे सारे दुःख दर्द अपने साथ ले जाते हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत रूपों की भी पूजा की जाती है तथा बड़ी धूम धाम से गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित किया जाता है, सडको पर भक्तो की भीड़ देखी जाती है जो अपने बप्पा के विसर्जन के लिए ढोल ताशो के साथ जाते हुए नज़र आते हैं। यदि आप इस अवसर पर अपने दोस्तों और परिजनों को बधाई देना चाहते हैं तो आपको इस लेख में अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश (Anant chaturdashi quotes) मिल जाएँगे।
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
शुभ अनंत चतुर्दशी।
गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे।
आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे।
हैप्पी अनंत चतुर्दशी ।
Happy Anant Chaturdashi Wishes in Hindi
बाप्पा जब भी आते, खुशिया साथ लाते
जब भी वापिस जाते हैं, हमारे गम साथ ले जाते

रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
हैप्पी अनंत चतुर्दशी।
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है
अनंत चतुर्दशी और गणेश
विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं

अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर
विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा
मन की भक्ति कर दे अर्पण
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
Anant chaturdashi ki shubhkamnaye 2023
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे, आपके ऊपर
अपनों का प्यार बरसे। भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं,
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे।
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनायें।
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में
न आये कोई गम। अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
अनंत चतुर्थी के अवसर पर,
गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हम सभी के लिए,
एक बेहतर और उज्जवल भविष्य की ओर मार्ग प्रशस्त करें।
A WISHING YOU HAPPY ANANT CHATURDASHI.
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियां
गणपती जी की होगी कृपा
हैं सब पर आशीर्वाद उनका
अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन की
हार्दिक शुभकामनाएं
एक, दो ,तीन ,चार
गणपति की जय जयकार
पांच, छह, सात, आठ
गणपति है सबके साथ
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
अनंत चतुर्दशी बधाई सन्देश
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।

कर दो हमारे जीवन से
दुख दर्दो का नाश
चिंतामण कर दो कृपा
पुर्ण कर दो सब काज
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो आपका
जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाये
आते बड़े धूम से गणपति जी
जाते बड़े धूम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
ऊँ नारायणाय विद्महे।
वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश के द्वार कुछ
ना कुछ जरूर मिलता है हैप्पी अनंत चतुर्दशी
भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।
हैप्पी अनंत चतुर्दशी ।
सुख-सम्पति मिले, मिले ख़ुशी-शांति अपार।
आपका जीना सफ़ल हो, जब आप आएँ
गणेश जी के द्वार। हैप्पी अनंत चतुर्दशी।
सुख लेकर आए थे देवा
दुख हर के जाना
बस यही कामना है, अगले बरस जल्दी आना
खुशियो की सौगात आए, गणेश जी आपके पास आए।
आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर,
गणेश जी अपने साथ लाए धन सम्पति अपार।
Anant chaturdashi quotes
गणेशचा प्रकाश प्रकाश मिळतो प्रत्येकाला
हृदयविकाराचा त्रास होतो गणेश दरवाजे जे
काही करतात काहीतरी किंवा काहीतरी
आनंदी अनंत चतुर्दशी

आपकी तरक्की की हर जगह बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए
गणेश जी हमेशा आप के साथ हो
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाये 2023
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना, यही है
मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामना
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक बधाई संदेश
संदेश देकर अगले बरस का
बाप्पा बस यही कामना करते हैं
लाए थे जिस खुशी से आपको
उसी खुशी से विसर्जन करते हैं
उम्मीद के कई फूल खिलें
हर ख़ुशी आपको मिले
कभी ना हो दुखों का सामना
यहीं हैं मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामना
अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है;
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को,
अपने हर भक्त से प्यार है
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाये
नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम्,
उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर।
हैप्पी अनंत चतुर्दशी
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

चलो खुशियों का जाम हो जाए
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए
खुशिया बांट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं 2023
भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया आपकी
ज़िंदगी में आए गणेशाया खुशियाँ अपने साथ
लाए गणेशाया अनंत चतुर्दशी की शुभकामनायें
आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाये
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- गणेश जी की आरती लिखित में – Ganesh Ji Ki Aarti
- गणेश जी का लॉकेट पहनने के फायदे
- गणेश जी को तुलसी क्यों नहीं चढ़ती? जानिए क्या है इसके पीछे की कथा।