आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलग होने के पूरे 9 साल बाद यह फैसला लिया गया है कि अब विशाखापट्टनम को आंध्रप्रदेश की नयी राजधानी के रूप में जाना जायेगा। CM जगन रेड्डी ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए यह घोषणा की कि विशाखापट्टनम में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित किया जायेगा। विशाखापत्तनम जल्द ही आंध्रप्रदेश की नयी राजधानी होगी और वे भी वहां शिफ्ट होने वाले हैं।
तो अब से जब भी आपसे यह सवाल पूछा जाये कि आंध्र प्रदेश की राजधानी क्या है, तो इसका जवाब होगा विशाखापट्टनम!
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!तेलंगाना के अलग होने के बाद 23 अप्रैल 2015 को अमरावती को आंध्रप्रदेश की राजधानी घोषित किया गया था। उसके बाद 2020 में तीन राजधानी की योजना बनायी गयी थी जिनमें कुर्नूल, अमरावती और विशाखापट्टनम शामिल थी फिर बाद में अमरावती को ही राजधानी रखा गया।
अब विशाखापट्टनम को आंध्रप्रदेश की राजधानी बनाने व 3 व 4 मार्च को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का एलान CM ने कर दिया है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –