अब तक सफाई कर्मियों को 1529 रूपए प्रतिमाह मिलते थे। स्कूल सफाई कर्मचारी को तीन दिन काम करने पर एक दिन का महनताना दिया जा रहा था। शासन की ओर से कलेक्टर दर पर करीब 200 रुपए रोजी देने का फरमान जारी हुआ था, लेकिन नहीं दिया जा रहा था। इन सब से नाराज हो कर्मचारी बार-बार वेतन बढ़ाने की मांग करते थे तथा उन्होंने अपना काम छोड़ क्र आंदोलन शुरू कर दिया। आंदोलन पर बैठने के बाद भी प्रशासन ने इनकी एक नहीं सुनी, प्रशासन हर बर अंशकालीन बोल कर उनकी बातों को नजरअंदाज करने लगा। इन सब से परेशान होकर जब कर्मचारियों ने जब हाई कोर्ट में याचिका दायर की तो 25 जुलाई को फैसला उनके हक में आया। आइये जानते हैं कि अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी का वेतन कितना है?
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी का वेतन कितना है?
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी का वेतन अब 1500 से बढ़कर 6000 रूपए हो गया है। हाईकोर्ट ने उनके हक में फैसला सुनते हुए कर्मचारियों को अब प्रतिदिन के हिसाब से कलेक्टर दर पर भुगतान करने का निर्णय सुनाया है। हाई कोर्ट के इस फैसले से कर्मचारियों को काफी फ़ायदा हुआ है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –