Apple ने सोमवार को WWDC 2022 ( वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेन्स ) में अपने नए प्रोडक्ट्स की लॉचिंग के बारे में जानकरी दी है। Cupertino बेस्ड कंपनी ने नई मैकबुक एयर, IOS 16 , मेकओइस , वॉच ओएस आदि कई प्रोडक्ट और सॉफ्टवेयर लॉन्च किए है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और जाने की इस कॉन्फ्रेन्स में कंपनी ने और कौन कौन से प्रोडक्ट लॉच किये है और साथ ही नए IOS version में कौन कौन सी सुविधाएँ मिलेगी और क्या आपके फ़ोन में ये अपडेट आएगा ?
Apple WWDC 2022 : क्या क्या हुआ लॉन्च
IOS 16
अब iOS 16 को 6 जून को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल यह iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इसका इस्तेमाल अभी रेगुलर यूजर्स नहीं कर सकेंगे। iOS 16 अपडेट मल्टी-लेयर्ड कटोमाइजेशन ऑप्शन्स के साथ iOS लॉक स्क्रीन के लिए सबसे बड़े अपडेट में से एक माना जा रहा है। IOS 16 में ऐसी सुविधा होगी की users को बार नोटिफिकेशन देखने के लिए स्क्रीन को On नहीं करना होगा।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!वॉचओएस 9 ( WatchOS 9)
इस नई वॉचओएस 9 में Health ऐप होगा, जिसकी मदद से यूजर्स को हेल्थ डेटा देखने के लिए iPhone को चेक नहीं करना पड़ेगा।। एप्पल इस सॉफ्टवेयर में HomeKit integration और नया Notes ऐप भी देगा ।
M2 प्रोसेसर
यह M2 चिपसेट, पीसी चिप्स और पुराने M1 की तुलना में अधिक पावरफुल है। M2 प्रोसेसर M1 से लगभग 25 प्रतिशत अधिक ट्रान्सिसटोर्स एवं 50 प्रतिशत ज्यादा बैंडविथ मिलेगी। यह 8k वीडियो भी सपोर्ट कर कर सकता है और 24GB की इंटीग्रेटेड मेमोरी को संभाल सकता है।
न्यू मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो
खास बात यह है की एप्पल ने इस प्रोडक्ट में M2 प्रोसेसर चिपसेट दिया है। इस प्रोडक्ट का बैटरी बैकअप 18 घंटे होगा और इसका वजन 1.2 Kg और 13.6 इंच डिस्प्ले होगा । कंपनी का कहना है की इसे वह M1 के साथ भी लॉच करेगी ।
मेकओएस वेंटुरा ( macOS Ventura )
macOS Ventura में पासवर्ड की जगह अब पासकी मिलेगी। ऐपल मे ने मैक के लिए नया अपडेट पेश किया और इसे macOS Ventura नाम दिया गया है।
यूजर्स को iOS 16 क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं
एप्पल ने इस अपडेट में बहुत से बदलाव किये है जो Users को काफी पसंद आएंगे। उन्हें मोबाइल चलाने में काफी आसानी होगी और साथ ही उनका टाइम भी बचेगा।
नोटिफिकेशन में परिवर्तन
इस बार कंपनी ने अपने Users को आसान और उपयोगी नोटिफिकेशन सुविधा दी है। iOS 16 में दिए गए नए नोटिफिकेशन स्टाइल को Live Activities कहा गया है जो कैब राइड , वर्क आउट से संबंधी जानकारियाँ और लाइव इवेंट्स जैसी जानकारियाँ प्रदान करेगा।
Apple Pay Later
आप को बतादे की इस फीचर का इंतज़ार काफी समय से हो रहा है। US यूजर्स के लिए एप्पल ने Wallet में Apple Pay Later फीचर दिया है । इसकी मदद से Apple Pay द्वारा की गई खरीदारी के पेमेंट को चार हिस्सों में बात जा सकेगा । इस पेमेंट को चुकाने के लिए यूजर्स के पास 6 हफ्तों का समय मिलेगा और यहां किसी भी तरह का ब्याज नहीं लगेगा। इसके साथ Wallet ऐप में ऑर्डर को ट्रैक करने जैसे फीचर्स भी होंगे।
iMessages को एडिट करने की सुविधा
इस नए फीचर से यूजर शायद बहुत खुश होंगे, कंपनी ने iMessages में थोड़ा बदलाव किया है इस फीचर में यूजर iMessages के माध्यम से भेजे गए संदेश को एडिट कर पाएंगे और अगर वह चाहते है तो रिकॉल भी कर पाएंगे |
जाने क्या आपके फ़ोन में आएगा IOS 16 का update
एप्पल ने नए IOS सॉफ्टवेयर को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस अपडेट में आपको क्या मिलेगा यह तो हम ऊपर जान चुके है। अब हम आपको बताने वाले है की यह अपडेट किन किन हैंडसेट्स के लिए आएगा। कंपनी का कहना है की iOS 16 का अपडेट iPhone 8 series और इससे बाद के मॉडल्स में दिया जाएगा। नए सॉफ्टवेयर में कई मेजर फीचर्स यूजर्स को मिल सकते है ।
डिवाइसेज जिनको मिलेगा iOS 16 का अपडेट:
- iPhone 13
- iPhone 13 mini
- iPhone 13 Pro
- iPhone 13 Pro Max
- iPhone 12
- iPhone 12 mini
- iPhone 12 Pro
- iPhone 12 Pro Max
- iPhone 11
- iPhone 11 Pro
- iPhone 11 Pro Max
- iPhone XR
- iPhone X
- iPhone XS
- iPhone XS Max
- iPhone 8
- iPhone 8 Plus
- iPhone SE (2020)
- iPhone SE (2022)
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- होटल में कमरा नंबर 13 क्यों नहीं होता है ?
- अब व्हाट्सएप पर कीजिए अपने डाक्यूमेंट्स एक्सेस
- गुजरात की क्षमा बिंदु रचाने जा रही है बिन दूल्हे के ब्याह : करेगी खुद से शादी!