कई बार आवश्यक कार्य आ जाने के कारण छुट्टी की आवश्यकता होती है और इसके लिए विद्यालय, ऑफिस या कम्पनी में सूचित करना होता है पर अवकाश पत्र देना होता है। अगर आप विद्यार्थी है तो आपको प्राचार्य या प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र देना होता है, और यदि आप किसी कंपनी में कार्य करते हैं तो आपको प्रबन्धक को प्रार्थना अवकाश पत्र देना होता है। ऐसे में जिन लोगों को यदि आवश्यक कार्य हेतु अवकाश पत्र लिखते नहीं आता है तो वह इस लेख की मदद ले सकते हैं, बस आपको दी गयी जानाकरी को अपनी जानकरी के आधार पर परिवर्तित करना है।
आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक जी
महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा लिमिटेड
मुम्बई
सविनय
मैं विक्रम मालवीय आपकी कंपनी में स्टाफ हेड के पद पर कार्यरत हूं मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि मुझे कार्यालय से 1 दिन के अवकाश की जरूरत है क्योकि मुझे मेरे व्यक्तिगत काम को पूर्ण करना है जिसमे मुझे पूरा दिन लग सकता है, इसीलिए में दिनांक 2/10/2023 को कंपनी में उपस्थित नहीं रह सकूंगा। कृपया मुझे अवकाश देने की कृपा करें और मेरे कार्य को उस दिन के लिए किसी और हस्ते करें।
अतः श्रीमान आप से अनुरोध है कि मुझे एक दिन की छुट्टी का अवकाश प्रदान करें।
धन्यवाद !
आपका विश्वासी
विक्रम मालवीय
दिनांक – 1/10/2023
स्कूल में आकस्मिक छुट्टी के लिए पत्र
सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
भगत सिंह स्कूल,
श्याम नगर, नागपुर
विषय- आकस्मिक काम आ जाने के कारण अवकाश पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा सातवीं का छात्र हूं। मेरा पूरा परिवार 3 अक्टूबर को हमारे गाँव जा रहा है क्योकि मेरी दादी का स्वास्थ्य खराब हो चुका है इसी कारण में 3 अक्टूबर 2023 से 5 अक्टूबर तक स्कूल आने में असमर्थ रहूँगा। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुहे अवकाश देने की कृपा करें।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – विशाल त्रिपाठी
कक्षा – सातवीं
Applicaton For Urgent Peace Of Work Hindi #1
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
संस्कार विद्यालय, जवलपुर
विषय – आवश्यक कार्य हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय कक्षा का छात्र हूँ मेरा नाम अंकित राजोरिया है तथा में कक्षा नवमीं का छात्र हूँ। कल अत्यधिक बारिश के कारण मेरे घर की एक दिवार गीर गयी थी जिस कारण उसकी मरम्मत करवाने के कारण में विद्यालय में दिनांक 1/6/2023 को उपस्थित नहीं हो सका था, कृपया मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आकस्मिक काम पड़ने हेतु मुझे एक दिन की छुट्टी माफ़ करने की कृपया प्रदान करें।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
अंकित राजोरिया
कक्षा – नवमीं C
दिनांक – 2/6/2023
घर पर जरूरी काम आने की वजह से छुट्टी के लिए पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय
सरस्वती विद्या मन्दिर, अशोकनगर (म.प्र.)
महोदय
सविनय निवेदन यह है की अचानक से मुझे घर पर एक बहुत ही ज़रूरी काम आ गया है, जिसके कारण मैं आज विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। इसलिए मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य – जीतेन्द्र जोशी
कक्षा – 11th A
दिनांक – 04/06/2023
बैंक में काम के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय,
पी सी पब्लिक स्कूल ,
प्रयागराज (UP)
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन है कि कल मुझे अपनी दादी के साथ बैंक जाना है तथा बैंक का समय और विद्यालय का समय एक ही है जिस कारण में कल विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकूंगा, आपके निवेदन है कि मुझे दिनांक 12/02/2023 का अवकाश देने की कृपा करें ताकि में अपना जरुरी काम पूर्ण कर सकूं।
आपका आज्ञाकारी छात्र
कुनाल गहलोद
कक्षा – 12th C
दिनांक – 11/02/2023
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
आप दिए गये फॉर्मेट का उपयोग कर एक सही और उचित प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं, ताकि आपको अवकाश मिल सकें और आप अपना जरुर कार्य पूर्ण कर सकें।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –