आज आप जानेंगे कि आयुष्मान कार्ड से कौन-कौन सी बीमारी का इलाज होता है?
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जरुरतमंदों को आयुष्मान कार्ड मुहिया कराएं जा रहे हैं। यह कार्ड भारत सरकार द्वारा उन लोगों को दिए जाते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है, और इलाज करवाने में असक्षम है। यह स्वास्थ्य योजना स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराने का काम करती है जिसकी शुरुआत 23 September 2018 में मोदी जी द्वारा की गयी थी।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!इस योजना के द्वारा देश के 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धित लाभ पहुचाने का लक्ष्य हैं जिसे आगे चलकर और बड़ा दिया जाएगा 10 ,करोड़ बीपीएल धारक परिवार इस सुविधा का सीधे सीधे लाभ उठा सकते हैं।
यदि आप इस योजना के लिए अपनी योग्यता की जांच करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक पोर्टल pmjay.gov.in पर जाना होगा, जिसके बाद Am I Eligible के आप्शन का चयन करना होगा। फिर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP पाएँगे, जिसके बाद आप आधार कार्ड या राशन कार्ड की मदद से योग्यता की जाँच कर सकते हैं। यह योजना केवल आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ही प्रारम्भ की गयी है। कार्ड बनने के बाद आप सुचीबद्ध अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं तथा 5 लाख तक का इलाज पा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड से कौन-कौन सी बीमारी का इलाज होता है?
योजना में अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कई बिमारियों का इलाज करवाया जा सकता है। जैसे –
- गुर्दा रोग,
- डेंगू,
- नि:संतानता
- हृदय रोग,
- मलेरिया डायलिसिस,
- चिकुनगुनिया,
- कैंसर,
- घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण,
- मोतियाबिंद
- कोरोना,
अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियाँ इस योजना के अंतर्गत आती है। जिनका इलाज आप आयुषमान कार्ड के द्वारा निशुल्क करवा सकते है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –