जीवन व्यापन करने के लिए हर किसी का कुछ ना कुछ काम जरुर होता है जैसे किसी का साफ़ सफाई करना, किसी का फूल बगीचों का ध्यान रखना, किसी का वाहन चलाना, किसी ऑफिस में कार्य करना आदि वेसे ही एक कार्य होता है बाल काटना। इन सभी को किसी ना किसी नाम से पुकारा जाता है। आज हम आपको बताने वाले है कि बाल काटने वाले को क्या कहते हैं? यह एक बहुत सी साधारण सा प्रश्न है पर कई लोगो को यह नही पता होता है कि जो आपके बाल कटता है, दाड़ी बनाता है उसे क्या कहते है?
बाल काटने वाले को क्या कहते हैं?
बाल काटने वाले को नाई, हज्जाम, हजाम, क्षौरकार, नाऊठाकुर, नाऊ आदि कहा जाता है। बाल काटने वाले नाई की जरूरत हर किसी को होती है साथ ही अच्छे दिखने के लिए भी हमे नाई के पास जाना होता है। अधिकतर जगहों पर नाई को समाज का मुख्य हिस्सा माना जाता है जो शादी जैसे कार्यक्रमों में एक मुख्य व जरुरी व्यक्ति होता है। किसी के शांत होने पर मुंडन के समय भी नाई की जरूरत होती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Police Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain – पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं
- दस्तावेजों की प्रतिलिपि करने वाले को क्या कहते हैं?
- तीर चलाने वाले को हिंदी में क्या कहते हैं?
- दूर की दृष्टि रखने वाले को क्या कहते हैं?
- कैंची कितने प्रकार की होती है?