बाल काटने वाले को क्या कहते हैं?

बाल काटने वाले को क्या कहते हैं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

जीवन व्यापन करने के लिए हर किसी का कुछ ना कुछ काम जरुर होता है जैसे किसी का साफ़ सफाई करना, किसी का फूल बगीचों का ध्यान रखना, किसी का वाहन चलाना, किसी ऑफिस में कार्य करना आदि वेसे ही एक कार्य होता है बाल काटना। इन सभी को किसी ना किसी नाम से पुकारा जाता है। आज हम आपको बताने वाले है कि बाल काटने वाले को क्या कहते हैं? यह एक बहुत सी साधारण सा प्रश्न है पर कई लोगो को यह नही पता होता है कि जो आपके बाल कटता है, दाड़ी बनाता है उसे क्या कहते है?

बाल काटने वाले को क्या कहते हैं?

बाल काटने वाले को नाई, हज्जाम, हजाम, क्षौरकार, नाऊठाकुर, नाऊ आदि कहा जाता है। बाल काटने वाले नाई की जरूरत हर किसी को होती है साथ ही अच्छे दिखने के लिए भी हमे नाई के पास जाना होता है। अधिकतर जगहों पर नाई को समाज का मुख्य हिस्सा माना जाता है जो शादी जैसे कार्यक्रमों में एक मुख्य व जरुरी व्यक्ति होता है। किसी के शांत होने पर मुंडन के समय भी नाई की जरूरत होती है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment