नमस्ते दोस्तों! परीक्षाओ में अधिकांश पर्यायवाची शब्द पूछे जाते है, विद्यार्थियों को साधारण शब्दों की पर्यायवाची शब्द पता होना चाहिए। पर्यायवाची शब्दों को समानार्थी शब्द भी कहा जाता है इसीलिए हमे यह ज्ञात होना होना चाहिए की यदि परीक्षा में समानार्थी शब्द पूछे गये है तो हमे पर्यायवाची शब्द ही लिखना है। पर्यायवाची शब्द के कई बार अलग मतलब हो सकते है यह परिस्तिथि पर निर्भर करता है। उसी प्रकार बादल का पर्यायवाची शब्द क्या है (Badal Ka Paryayvachi Shabd) भी अधिकतर परीक्षा में पूछा जाता है तो आइये जानते हैं कि बादल के पर्यायवाची क्या है?
बादल का पर्यायवाची शब्द क्या है?
मेघ, धर, जलद, जलधर, वारिधर, अभ्र, बलाधर आदि बादल के पर्यायवाची शब्द हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!आशा करता हूँ कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपके लिए यह लेख महत्वपूर्ण और उपयोगी भी होगा, जानकारी अच्छी लगे तो इसे दोस्तों के के साथ शेयर करना ना भूले।
FAQs
आकाश का पर्यायवाची शब्द आसमान, गगन है।
आकाश का विलोम पाताल है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –