शादी की शुरुआत शादी के कार्ड बाटने से पहले ही शुरू हो जाती है, एक अच्छा सा कार्ड रिश्तेदारों को काफी प्रभावित करता है इसीलिए हर कोई अपने शादी का कार्ड काफी सोच समझ कर और अच्छा सा बनवाता है। शादी का निमंत्रण कार्ड केवल एक कार्ड नहीं होता है बल्कि यह भावनाओं से भरा हुआ होता है, इस कार्ड में शादी की तारीख स्थान के अलावा परिवारजनों के नाम, और अच्छी से बाल मनुहार शायरी लिखी होती है। बाल मनुहार शायरी दो लाइन की भी हो सकती है, इस शायरी में बालक द्वारा अपनी भाषा में निमंत्रण देता है, यदि आप अपनी पत्रिका में इस तरह की शायरी लिखावाना चाहते हैं या फिर आप पत्रिका बनाने का काम करते तो आपको यहाँ बाल मनुहार शायरी मिल जाएंगी।
बाल मनुहार शायरी
हल्दी है चन्दन है रिश्तों का बंधन है,
हमारे मामा की शादी में आपका अभिनन्दन है
कोल्डड्रिंक पियेगें, पॉपकॉर्न खायेगें |
चाचू की शादी में धूम मचायेगें ||
स्नेह निमंत्रण भेजा है आपको,
आपकी उपस्थिति में हों हमारे शुभ कार्य,
हर चेहरे पर मुस्कान विराजे,
आपका शुभाशीर्वाद है हमारा परम सौभाग्य
तकलीफ तो होगी यक़ीनन आने
जाने में मगर मेरी इज़्ज़त बढ़ जाएगी
आपके तशरीफ़ लाने में।
घर है बहुत दूर आपका फुर्सत निकाल
कर मेरे चाचू की शादी में ज़रूर आना।
खुशियों की रात होगी, जश्न जरा हट के होगा |
मेरी मौसी की छादी में, जश्न जरा हट के होगा ||
कोल्ड ड्रिंक पिएंगे पॉप कोर्न खाएंगे
मामा की शादी में धूम मचाएंगे।
मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में.
करबद्ध भाव विभोर कर रहे मनुहार,
रजत यामिनी की शादी में आना सपरिवार
सुन्नत भी अदा होगी फ़र्ज़ भी अदा होगा
बल्लाह क्या ख़ुशी होगी जिस वक़्त निकाह होगा।
नन्हे – नन्हे पाँव है कैसे आँऊ बुलाने को |
मेरी मौसी की शादी में भूल न जाना आने को ||
ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है,
चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है
shadi card ke liye shayari
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे
आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान
उसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान.
ना ड्यूटी ना दफ्तर ना ही कोई बहाना होगा
हमारे चाचू की शादी में जलूल जलूल आना होगा
गर्मी का मौसम है ठंडा पिलायेगे |
अपने भाई के छादी में सबको बुलायेगे |
रसगुल्ले मिठाई खाके रास मलाई
खाके जाना जी हमारे चाचा जी की
शादी में ज़रूर ज़रूर आना जी.
भेज रहे है स्नेह निमत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने को,
हे मानस के राज हंस तुम भूल ना जाने आने को
मिलन है परिवारों का रस्म है खुशियां
मनाने का हम सबको है इन्तजार
आप सभी के आने का।
मिटाकर सब गिले शिकबे इनायत
मुझ पर फरमाना मेरे बेटे की शादी
में मोहब्बत से चले आना।
कोई बहाना अब काम नहीं
आना आपको सहपरिवार हमारे
भैया की शादी में पक्का आना।
छोटे छोटे पैर हमारे कैसे आये
बुलाने को मामा/चाचा की शादी
में भूल न जाना आने को।
नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे
भैया की शादी में सबको खूब नाचेंगे.
शादी में आने से आप ना शर्माना
हमारी प्यारी दीदी की शादी में
आप ज़रूर आना।
शादी के लिए बाल मनुहार
पूडी खा के रसगुल्ले खाके कॉफ़ी पीके जाना जी,
मामा जी की शादी में पक्का पक्का आना जी
रसगुल्ले खाके पूड़ी भजिये खाके
कॉफ़ी पीके जाना जी हमारे प्यारे
मामा / चाचा की शादी में ज़रूर
ज़रूर आना जी।
शादी का मतलब यह नहीं कि एक
आदर्श जोड़ी बनकर साथ रहें शादी
का मतलब यह है कि एक-दूसरे की
कमियों को स्वीकारते हुए साथ रहा जाए.
हमारी जिन्दगी की नई शुरूआत
के लिए, ख़ुशी में शामिल होने के
लिए,हम स्नेह से आपको निमंत्रण
भेज रहे है आपके आशीर्वाद के लिए.
आसमान से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी दीदी/
भैया की शादी में ज़रूर से ज़रूर आएंगे।
शिकायत हमे मंज़ूर नहीं, ना कोई
बहाना होगा हमारी खुशियों की खातिर
आपको हर हाल में आना होगा।
आशा है कि आपके पास एक लंबा
और सुखी प्यार भरा दाम्पत्य जीवन
होगा। हमेशा एक दूसरे से बेहतर
व्यवहार करेंगें ताकि आप का जीवन
खुशहाल हमेशा रहे, शादी मुबारक हो.
डीजे बजा कर करेंगे हम सभी डांस
मामा/चाचा जी की शादी में है ये चांस।
पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ
और है आना तो सबको है पर
आपका आना कुछ और है.
बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम
तरुवर की चिड़िया रे दाना चुग के
उड़ जायेंगे पिया मिलन की घडिया रे.
शादी कार्ड शायरी
नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,
मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को.
चमकते सितारों में एक बात होती है
इसके जरिये सबसे मुलाकात होती है
शादी है हमारे भाई की जिसमे आपको आना होगा
क्युकी शादी सिर्फ एक बार होती है
हंसाते रहे आप हजारो के बीच में,
जैसे हँसता है फूल बहारो के बीच
में रोशन हो आप इस तरह दुनिया
में चाँद रोशन होता है जैसे सितारों
के बीच में.
नाचना है गाना है नामू – नामू खाना है |
मेले मामा की छादी में जुलूल से जूलूल आना है
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,
हमारी बुआ की शादी में जलूल जलूल आना
जोड़ी बनाई रब ने निभाना हमको
है हमारे मामा की शादी में आना
आप सब को है।
शादी कार्ड का निमंत्रण शायरी
मिलन है दो परिवारों का,रस्म है ख़ुशी
मनाने की, हम सबको इन्तजार है बस
आपके आने का.
फैशन का ज़माना है, शॅापिंग तो कर लेना |
मेरे बुआ की छादी में, आप आना मत भूलना ||
दो दिलों का मिलन है, प्यार का संगम है
छोटी सी दावत है , ढेर सारी खुशियाँ है
हमारी खुशियों में आपका स्वागत है
भोला के डमरू पर गौर करे डांस,
मौसी जी की शादी का आया है चांस
अन्य लेख –