कई लोगो को सुबह अख़बार पढ़ने की आदत होती है, सुबह की चाय के साथ अख़बार पढना भारत के साथ साथ अन्य कई देशो में जीवनशेली बन चुका है।
समाचार का सबसे पुराना साधन अखबार को ही माना गया है, पर आज के आधुनिक समय में टीवी, मोबाइल, इन्टरनेट संचार के प्रमुख और उपयोगी साधन बन गये हैं। अख़बार में यह कमी है की वो घटना के अगले दिन समाचार देता है और टीवी, मोबाइल द्वारा समाचार घटना के तुरंत बाद ही समाचार दे देते हैं। अख़बार पढ़ना अच्छी बात है, यह अच्छी बात है क्योकि इससे देश दुनिया से लेकर अपने शहर की खबर प्राप्त हो जाती है। भारत में आज भी प्रतिदिन कई अखबार प्रकाशित होते हैं क्या आप जानना चाहते हैं कि भारत में प्रकाशित अखबार बंगाल गजट के संस्थापक कौन थे? अगर नही तो इस लेख में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा।
हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करेंबंगाल गजट के संस्थापक कौन थे?
हिंदुस्तान में प्रकाशित होने वाला पहला अखबार हिक्की का बंगाल गेजेट था, इसकी शुरुआत जेम्स ऑगस्टस हिक्की ने 1780 में की थी मतलब बंगाल गजट के संस्थापक जेम्स ऑगस्टस हिक्की ही थे।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –