Bank Me Address Change Application in Hindi

Bank Me Address Change Application in Hindi

No Comments

Photo of author

By Sachin Dangi

बैंक में खाता खुलवाते समय हमे बहुत से दस्तावेज देना होते हैं, जिसमे आपका पता, नाम आदि अंकित होते हैं। जिसके बाद ही आप बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। पर कई बार खाता खुलवाने के कुछ समय बाद आपका एड्रेस चेंज हो सकता हैं, जिस कारण आपको बैंक में जा कर अपना पता परिवर्तित करवाना होता हैं। अगर आप समय पर पता परिवर्तित नही करवाते हैं तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं, जैसे बैंक से भेजे गये दस्तावेज आपके पुराने पते पर डीलेवर हो सकते हैं जिस कारण कोई भी उनका दुरूपयोग कर सकता हैं और आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है क्योकि ATM, पासबुक, चेकबुक आदि आपको आपके पते पर डिलीवर की जाती है। अगर आप बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन (Bank Me Address Change Application in Hindi) लिखना चाहते हैं तो आपको इस लेख यह एप्लीकेशन मिल जाएगी।

Bank Me Address Change Application in Hindi

Format 1

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

विषय – खाते का पता बदलने हेतु

महोदय,
अविनय निवेदन है कि में आपकी बैंक का खाताधारक हूँ, मेरा नाम शिवम वर्मा है। वर्तमान में मेरे घर का पता परिवर्तित हो चुका है इसलिए में आपसे निवेदन करता हु कि मेरे खाते में जो पता अंकित है उसे परिवर्तित करने की कृपा करे। मेने सम्पूर्ण जानकरी नीचे लिख दी है और मेरे नये एड्रेस का एड्रेस प्रूफ भी सलग्न किया है।

अत: कृप्या आप मेरे खाते का पता जल्द से जल्द बदल दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

खाता धारक का नाम – शिवम वर्मा
खाता क्रमांक – 5548854564684
नया पता – 36, सेक्टर 124, मोहाली पंजाब

Format 2

सेवा में
शाखा प्रबंधक महोदय,
(अपनी बैंक का नाम लिखे)
(अपना शहर का नाम

विषय – बैंक में पता परिवर्तित करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
मेरा नाम (नाम लिखिए) है। मे आपके बैंक (बैंक का नाम) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या ( बैंक अकाउंट नंबर) है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे पता गलत होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित जो दस्तावेज आते है वो गलत पते पर जाने की संभावना है।

इसलिए आपसे निवेदन है की मेरे खाते में नया address दर्ज करने की कृपा करे।

धन्यवाद

नाम –
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
Address –
हस्ताक्षर –
दिनांक –

FAQs

बैंक खाते में पता कैसे बदलें?

बैंक में जा कर address change application जमा कर, आप पता बदल सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment