आज हम जानेंगे कि बेहिसाब का पर्यायवाची शब्द क्या होता है? और आखिर ये बेहिसाब शब्द का तात्पर्य क्या है? साथ ही हम आपको कुछ वाक्य प्रयोग करके बेहिसाब शब्द का सही मतलब समझाने का प्रयास करेंगे। पर्यायवाची शब्द किसी भी परीक्षा में पूछे जाते ही हैं और यदि आप इन्हें एक बार पढ़ लें तो आराम से पर्यायवाची शब्द लिखकर आ सकते हैं और अच्छे अंकों को प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं इस शब्द का तात्पर्य, समानार्थी, और वाक्य प्रयोग।
बेहिसाब से तात्पर्य है जिसकी कोई सीमा न हो, जिसे शब्दों में बयान कर पाना कठिन हो या फिर अंकों में भी उसकी गणना कर पाना संभव न हो।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!बेहिसाब का पर्यायवाची शब्द
बेहिसाब के पर्यावाची शब्द होंगे – असीमित, अत्यधिक, असीम, अनंत, अपार, असंख्य, बेहद इत्यादि।
अंग्रेजी में इसे अनलिमिटेड भी कहा जा सकता है।
वाक्य प्रयोग
- राजा साहब के पास बेहिसाब दौलत थी जिसे वे अपनी प्रजा पर न्योछावर किया करते थे।
- आसमान में बेहिसाब तारे हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –