जिन्दगी में कई ऐसे पल आते हैं जब हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है और हमें नये अनुभव होते हैं। कई बार हम जिन्दगी को ज्यादा ही आसान समझने लगते हैं पर कई बार यह हमें इतनी कठिन लगती है कि हम परेशान हो जाते है। आज के लेख में हम आपके लिए लाये हैं रियल लाइफ शायरी इन हिंदी, Quotes on Life, जिन्दगी पर शायरी, Real Life status in Hindi, Life Captions, Shayari On Life In Hindi. यह आपको life को समझने तथा उसे अच्छे से जीने की प्रेरणा भी देंगे और आप इन्हें कॉपी कर आसानी से शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं।
रियल लाइफ शायरी इन हिंदी
लोगों का मुंह बंद करवाने से अच्छा है,
अपने कान बंद कर लो…
“ज़िन्दगी बेहतर हो जाएगी”
ना झुकने का शौक है,
ना झुकाने का शौक है..
कुछ एहसास दिल से जुड़े हैं,
बस उन्हें निभाने का शौक है।
रिश्तों में झुकना कोई बुरी बात नही…
सूरज भी तो ढल जाता है चांद के लिए..!
पूरी हो… न हो… अलग बात है
ख्वाहिशे हर दिल में होती हैं।
जरूरी नहीं हर ताल्लुक मोहब्बत का ही हो,
कुछ रिश्ते इश्क से ऊंचा मुकाम रखते हैं।
किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नही होती,
उसके संस्कार होते हैं।
भरोसा कांच की तरह होता है,
एक बार टूट जाए तो कितना भी जोड़ लो
चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा।।
खुशियों का संबंध दौलत से नही
दिल से होता है जनाब।
कभी सुनी सुनाई बात पर यकीन मत कीजिए
क्योंकि एक बात के तीन पहलू होते हैं
आपका, उनका और सच का…
क्रोध में बोला हुआ एक कठोर शब्द इतना जहरीला हो सकता है कि,
जरूरी नही की इंसान हर बात लफ़्ज़ों से ही बयां करे,
कभी कभार उसकी खामोशी भी बहुत कुछ बयां कर देती है।
Life एक खेल है अब ये आप पर depend करता है की आपको खिलाड़ी बनना है या खिलौना।
जो समय पर साथ दे वही अपना है,
बाकी सब सपना है.!!
विचार ऐसे रखो कि
तुम्हारे विचारों पर भी
किसी को विचार करना पड़े।
मोड़ आए तो मुड़ना पड़ता है,
उसे रास्ता बदलना नही कहते।
कौन, कब, किसका और कितना अपना है…
यह सिर्फ़ वक्त बताता है।
लाइफ शायरी
नजर हमेशा अपनी कमियों पर भी रखिए,
क्योंकि सामने वाला हमेशा गलत नहीं होता।
कभी कुछ नया पाने के लिए वो मत खो देना जो पहले से ही आपका है।
तजुर्बे उम्र से नही बल्कि
हालातों से होते हैं।
कभी कभी जवाब न देना ही…
सबसे बड़ा जवाब होता है..!
राह तो बड़ी सीधी है
मोह तो सारे मन के हैं..
अपने सपनो को सफल बनाने के लिए बातों से नही, रातों से लड़ना पड़ता है।
जिंदगी जीने के लिए कोई perfect इंसान नही चाहिए होता है बल्कि
एक ऐसा इंसान चाहिए होता है जो
आपकी Respect और Care करे..
सफर कल भी जारी था,
सफर तो आज भी जारी है,
माना कि कुछ उम्मीदें टूटी हैं
लेकिन कुछ ख्वाहिशें अभी बाकी हैं।
जीवन केवल एक अनुभव है,
ना कुछ उससे अधिक और ना कुछ उससे कम।
इंसान हंसता तो सबके सामने है,
लेकिन रोता उसी के सामने है,
जिस पर उसे खुद से ज्यादा भरोसा होता है।
गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आतीं..
रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी
खैरियत पूछने वाले तो बहुत मिलेंगे,
तलाश उसकी करो जो ख्याल भी रखे।
ठोकरों से गिरो तो कोई बात नही,
बस किसी की नज़रों से मत गिरना।
जितना हो सके खामोश रहना ही अच्छा है,
क्योंकि सबसे ज्यादा गुनाह इंसान की ‘जुबान’ ही करवाती है।
प्रेम वो नही जो एक गलती पर साथ छोड़ दे…
प्रेम तो वो है जो सौ गलतियों को सुधार कर साथ दे…
अच्छा दिखने के लिए नही
अच्छा बनने के लिए जिओ।
हौंसला होना चाहिए बस
ज़िन्दगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है।
अगर बुरी आदत समय पर ना बदली जाए,
तो बुरी आदत समय बदल देती है।
बुरा वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है,
एक ही पल में सारे चाहने वालों के
चेहरे बेनकाब कर देता है।
पॉजिटिव लाइफ स्टेटस इन हिंदी
दुःखी दिल पानी से भरे गिलास की तरह होता है,
मामूली ठेस पर भी छलक पड़ता है।
जाने वाले को रोका नही करते,
क्योंकि जाने वाले जाने से पहले
जा चुके होते हैं।।
ढल जाती है हर चीज
अपने वक़्त पर,
बस एक व्यवहार और लगाव ही है
जो कभी बूढ़ा नही होता।
कभी गैरों की बातें सुनकर
अपनों से बहस मत करना।
रिश्ते तोड़ने तो नही चाहिए,
लेकिन जहां कदर न हो
वहां निभाने भी नही चाहिए।।
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं!
आपकी हज़ार प्यारी बातों को एक मिनट में नष्ट कर सकता है।
रिश्ते कभी खुद नही टूटते….
गलतफहमी और घमंड उन्हें तोड़ देता है।
गलतियां ढूंढ़ना गलत नही है,
बस शुरुआत खुद से करिए।
‘फ़िक्र मत करो’ गुजर जाते हैं वो पल भी
जिनका गुजरना मुश्किल होता है।
जिंदगी में जीत बस उसकी होती है
जो सबकुछ हारकर भी हार नही मानता।
Shayari On Life In Hindi
ज़िन्दगी दो लफ़्ज़ों में कुछ यूं अर्ज है…
आधी कर्ज है तो आधी फ़र्ज़ है।
बात करने का तरीका ही बता देता है कि
रिश्तों में कितनी गहराई और कितना अपनापन है।
जितना बड़ा सपना होगा, उतनी ही बड़ी तकलीफें होंगी,
और जितनी बड़ी तकलीफें होंगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी।
हमारी ज़िन्दगी में हर फैसला हमारा नही होता….
कुछ फैसले वक़्त और हालात भी करते हैं।
रिश्तों को वक़्त दो प्यार भी रहेगा
और साथ भी।
बाहर कितना भी बड़ा पहाड़ क्यों न टूट रहा हो…
पर इंसान को अंदर से मजबूत होना चाहिए।
सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी खत्म नही होंगी।
Life Captions
कुछ फासलों को मिटाने के लिए,
कुछ फैसलों को जहन से मिटाना जरूरी है।
जो अपना ना हुआ उस पर कभी हक ना जताना और जो समझ ना सके उसे कभी दुःख ना बताना।।
“हारे हुए की सलाह, जीते हुए का अनुभव और खुद का दिमाग इंसान को कभी हारने नही देता है।”
जो लोग बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं…
वो लोग वास्तव में दिल के बड़े सच्चे होते हैं।
जिंदगी को कभी तो खुला छोड़ दो जीने के लिए… क्योंकि,
बहुत संभाल कर रखी चीज वक्त पर नही मिलती.!
बिना स्वार्थ किसी का भला करके देखिए,
आपकी तमाम उलझने ऊपरवाला सुलझा देगा।
हर कोशिश में शायद सफलता नही मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है।
दुनिया को छोड़ो, पहले उसे खुश रखो!
जिसको तुम रोजाना आइने में देखते हो!!
शिक्षा और संसार जिंदगी जीने का मूल मंत्र है…!
शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी और
संस्कार कभी गिरने नही देंगे।
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत क्योंकि बात तो उन्ही की होती है “जिनमें कोई बात होती है।”
ज़िन्दगी क्या है मत पूछो,
सवर गई तो तकदीर और
बिखर गई तो तमाशा।
खुद को बेहतर बनाने वाला ख्याल
सबसे बेहतरीन ख्याल है।।
तुम बस अपने आप से मत हारना
फिर कोई दूसरा भी तुम्हे हरा नही पाएगा।
जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले,
लौटकर सिर्फ यादें आती हैं वक़्त नही।
किसी की बेज्जती हमेशा नाप तौल कर करना क्योंकि,
ये वो उधार है जो हर कोई ब्याज के साथ चुकाने की सोचता है।
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा
ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा
खूबसूरत हो।
ख़ुद का माइनस point जान लेना, ज़िंदगी का सबसे बड़ा प्लस point है।
हजार चाहने वालों से
एक “निभाने” वाला बेहतर है।
मेहनत ही ऐसी करो की किस्मत भी,
तुम्हारा साथ देने पर मजबूर हो जाए।
सुख दुःख निभाना तो कोई फूलों से सीखे…
“बारात” हो या “जनाजा” साथ जरूर देते हैं।
किसी को force मत करो कि वो आपको टाइम दे,
अगर वो सच में आपकी Care करते हैं तो खुद टाइम निकाल लेंगे।
यदि कोई आपसे जलता है तो इसमें उसकी कोई गलती नहीं है
बल्कि ये आपकी काबिलियत है जो उसे जलने पर मजबूर कर रही है।
जो चीज वक़्त पर ना मिले वो बाद में मिले ना मिले,
कोई फर्क नही पड़ता।
वक़्त के साथ सबकुछ बदल जाता है,
लोग भी रिश्ते भी एहसास भी
और कभी कभी हम खुद भी।
बात करने के लिए
टाइम, वक़्त और मूड की
जरूरत नही होती बस दिल में
एहमियत होनी चाहिए।
शरीर को स्पर्श करने वाले तो लाखों मिलते हैं,
पर जो दिल को स्पर्श कर जाए वही सच्चा प्रेम है।
ईश्वर के हर फैसले पर खुश रहो,
क्योंकि ईश्वर वो नही देता, जो आपको अच्छा लगता है”
बल्कि, “ईश्वर वो देता है, जो आपके लिए अच्छा होता है।”
कोई हाथ से छीन कर ले जा सकता है,
पर नसीब से नही।
आइने में ना देखा करो खुद को,
ये अक्सर दिलों की खूबसूरती नही दिखा पाता।
ख्वाहिशों को ख्वाहिश ही रहने दो…..
जरूरत बन गई तो, नीद नहीं आएगी..!!
खुशी एक ऐसी चीज है,
जो आपके पास नही हो, फिर भी…
आप दूसरों को दे सकते हैं।
छमता और ज्ञान को हमेशा अपना गुरु बनाओ
अपना गुरुर नहीं!
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के प्रेम और विश्वास का नही!!
वक़्त तो होता ही है बदलने के लिए,
ठहरते तो बस लम्हें हैं।
खुद का दर्द खुद से ज्यादा,कोई नहीं समझ सकता है।
जिंदगी अच्छे से जीने के लिए होती है,
लोगों ने ऐसे ही गुजार दी होती है।
बड़े ही अजीब होते है जिंदगी के रास्ते,
कोई रोते है तो कोई है हंसते।
बीत गई जिंदगी हमें जीने की आस है,
अधुरी रह गई ख्वाहिशे जब जिंदगी नही पास है।
बड़ा ही मुश्किल होता है जिंदगी का ये अनजान सा सफर,
कोई संवरकर बिखर जाता है तो कोई बिखरकर निखर जाता है।
शिकायत से तो मेहनत अच्छी होती है,
विश्वास खुद पर हो तो सफलता सच्ची होती है।
अपनापन दिखाने की लोगों की आदत है,
हमें तो दुसरों के लिए अच्छा करने की चाहत है।
हर रोज कुछ न कुछ करते है,
जिंदगी अच्छे से जीते है।
जिंदगी की हर एक सुबह कुछ नया लेकर आती है,
और ढलने वाली हर शाम नया देकर जाती है।
हर दुख में भी हंसना सिखाती है,
जिंदगी हर कुछ नया दिखाती है।
जिंदगी का भी एक है अजुबा,
हर किसी को देती है तजुर्बा।
विश्वास जब खुद पर होता है,
कुछ नया करने का मौका होता है।
जो बुरे वक्त में भी लड़कर खुद को तकदीर बदल देता है,
वो एक दिन हाथों की लकीरें बदल देता है
सीख लिया जिंदगी में कैसे है जीना,
हर रोज कुछ ना कुछ करना।
जिंदगी हर किसी को कुछ नया सिखाती है,
हर इंसान के हुनर को निखारती है।
कुछ करो ऐसा कि नाम बन जाए,
मेहनत करो इतना की कामयाबी हकीकत बन जाए।
जिंदगी में कुछ करने का मजा तभी आता है,
जब सामने वाला बराबर टक्कर का होता है।
जिंदगी कभी कभी ऐसे मौके पर ला खड़ा कर देती है,
कि किसी को हंसने का मौका तक नही देती है।
जीवन की यही सच्चाई है,
हर किसी में एक न एक अच्छाई है
जिंदगी भी बड़ी अजीब है,
जो वक्त के साथ संवर गया उनका नसीब है।
हमें जिंदगी में जितने भी लोग मिलें,
एक बार नही बल्कि बार बार मिलें
जिंदगी हालातों में जीना अच्छे से सिखाती है,
बिना कुछ कहे बहुत कुछ दिखाती है
जिंदगी एक बहुत खुबसूरत सा एहसास होती है,
अच्छे से जियो जिंदगी ज्यादा नही किसी के पास होती है।
जिंदगी एक नई उड़ान है,
लोगों को ख्वाहिशों से ही मिलती पहचान है।
जिंदगी में लोगों के भी नाम होते है,
उन्हें मेहनत से ही हासिल मुकाम होते है।
जो कुछ होता है सब कुछ अच्छा होता है,
ये दुनिया में हर कोई नही सच्चा होता है।
आज मैं अकेला हूँ तो क्या हुआ ,
एक दिन उसको भी, मेरे बिना सब सुना सा लगेगा!
तुमसे गले मिलकर बस एक बात बतानी है, तेरे सीने में जो धड़कता है वो मेरी निशानी है!
हमसे पूछो क्या होता है पलपल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
यार ज़िंदगी तो बीत जाएगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना!
जब इंसान अंदर से टूट जाता है
तो, बाहर से खामोश हो जाता है!
तुझे मेरी याद नहीं आती, तो ना आये,
बस मुझे तेरी याद आती, ये तुझे पता चल जाए!
कौन कहता है की सिर्फ नफ़रतो में ही
दर्द होता है,कभी हद से ज्यादा “मोहब्बत”
भी बहुतत कलीफ देती है!
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह!
वो करीब बहुत है मगर कुछ दूरियों के साथ,
हम दोनों जी तो रहे है पर बहुत सी मजबूरीयों के साथ!
उसे हम ढूँढते हैं सुर्ख होंठों के तबस्सुम में,
जो आँखों में कहीं चुपचाप बैठे मुस्कुराते है!
उनकी नादानी की हद ना पूछिए जनाब,
हमें खोकर, हमारे जैसा ढूंढ रहे हैं वो!
कोई कह दे उन्हें, अपनी ख़ास हिफाजत किया करे,
बेशक साँसे उनकी है, पर जान तो मेरी है!
सब मुझसे ही क्यू कहते है की तू भूल जा उसे,
कोई उस से क्यु नही कहता की तू हो जा उसकी!
बिन तेरे यूँ तो हम अधूरे नहीं है,
पर जाने फ़िर भी क्यूँ हम पूरे नहीं है!
आओ कुछ देर जिक्र करे उन दीनो का,
जब हम तुम्हारे और तुम हमारे थे!
जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,कि चलो कोई तो है
अपना, जो हर वक़्त याद आता है!
जिसके हिस्से में रात आयी है,
यकीन जानिये उसके हिस्से में चाँद भी होगा!
चंद सिक्को की मज़बूरी ही है,
जो खुद का बच्चा रोता छोड़ कर,
एक माँ अपने मालकिन के बच्चों को,
रोज खिलाने जाती है!
मोहब्बत के लिये अब तेरी मौजूदगी ज़रूरी नहीं,
ज़र्रे-ज़र्रे में तेरी रूह का अहसास होता है!
कुछ इस अदा से सुनाना हाल-ए-दिल हमारा उसे
कि वो ख़ुद कह उठे भूल जाना किसी को बुरी बात है!
वो कहती है अचानक मैं तुम्हे यूँ ही रुला दूँ तो,
मैं कहता हूँ मुझे डर है के तुम भी भाग जाओगी!
रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यू देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने
का इंतेज़ार होता है!
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी!
न जाहिर हुई तुमसे, न बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो मेँ, उलझी रही मोहब्बत!
खुश नसीब है ये आंखे जो सिर्फ,तेरे इंतजार में है,
वरना पराये तो यू ही मिल जाते है!
मैं ये नही कहता के तू ना मिली तो मर जाऊँगा,
पर वादा करता हूँ,अगर तू मिली तो जिंदगी भर साथ दूगाँ!
न चाहतों का, न ये दौलतों का रिश्ता है,
ये तेरा मेरा तो बस आंसुओं का रिश्ता है!
जब तू रोती है ना बहुत सी वजह होती हैं,
लेकिन जब मै रोता हूँ तो वजह सिर्फ तू होती है!
तकलीफ़ ये नहीं,के तुम्हें अज़ीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ,जब हम नज़रअन्दाज़ किए गए!
“एक सुकून सा मिलता है,”तुझे सोचने से भी,
“फिर कैसे कह दूँ,”मेरा इश्क़ बेवजह सा है!
जिंदगी मोहताज नहीं मंजीलो की,
वक्त हर मंजिल दिखा देता है,
मरता यही कोई किसी की जुदाई में,
वक्त सबको जीना सिखा देता है!
कब तक लब्जो की कारीगरी करता रहूँ,
समझ जाओ ना में तुमसे प्यार करता हूँ !
अगर चाहुँ तो एक पल में तुम्हें
भुला दु,पर चाहने से क्या होता है,
चाहता तो में तुम्हे भी बहुत था!
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान कए जाने,
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उड़ गये घर इस परिंदे का,
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने!
कितने खुबसूरत हुआ करते थे
बचपन के वो दिन के सिर्फ दो उंगलिया,
जुडने से दोस्ती फिर, शुरू हो जाती थी!
अब भी चली आती है ख्यालों में वो पगली,
रोज लगती है हाजिरी उस गैर हाजिर की!
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –