Valentine Day Quotes in Hindi

Best Valentine Day Quotes in Hindi 2024 – वैलेंटाइन डे कोट्स

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

Valentine Day Quotes in Hindi : वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े एक दुसरे को गिफ्ट देते हैं, प्यार जताते हैं तथा हमेशा साथ रहने जैसे वादे करते हैं। यह वैलेंटाइन विक का सबसे आखरी और महत्वपूर्ण दिन है जो हर वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है। एक दुसरे को प्यार करने वाले जोड़े इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं तथा अपमे साथी के साथ इस दिन को स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं। हर कोई अलग अलग तरीको से इस दिन को सेलेब्रिटी करता है। अगर आप भी अपने प्रेमी को इस दिन कुछ अच्छे संदेश भेज कर इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको बहुत सारे वैलेंटाइन डे संदेश, valentine day quotes in hindi 2024, valentine day messages, valentine day wishes, Happy Valentine Day Shayari मिल जाएँगें।

Valentine Day Quotes in Hindi 2024

अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
Happy Valentine Day 2024 !

वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए ।
वो 40 कार्ड ले रहे थे । सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –
“तुम्हारी जान !! पहचान

valentine day wishes 2023
valentine day wishes 2024
मेरे दिल की गलियां सूनी पड़ जाती है जब तू न होता है पास,
वैलेंटाइन्स डे का दिन हमारे रिश्ते को बनाता है बहुत खास।
Happy Valentine’s Day My Love!

मेरा दिल जब बहुत जोरो से धड़कता हैं
तब मुझे तुम्हारे आस-पास होने का जवाब अपने आप मिल जाता हैं।
– Happy Valentines Day My Love

जब तुम्हारा नाम मेरे होठों पर आता है
तो दिल में इश्क की नदियां बहने लगती है,
हाय रे यह तड़पा दिल, सुन वेलेंटाइन डे को
तन में खुशियों की सिसकियां बहने लगती है।

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो,
ये दुनिया मेरी दीवानी हो जायेगी
Happy Valentine Day

जब तुम मेरे सामने होती हो तो हम अपने रब को बार-बार याद करते हैं,
पर जब तुम मायके चली जाती हो तो रब का शुक्रिया करते हैं

valentine day Quotes images 2023
valentine day Quotes images 2024

मेरे जीवन का सबसे हसीन लम्हा है तू,
मेरा ख्वाब मेरा सपना है तू,
तू मिल गई है तो लगता है
सारा जहाँ सारा जमाना अपना है।
Happy Valentine’s Day

valentine day wishes

वो पूछते हैं
क्या हुआ है तुम्हें?
अब उन्हें कैसे बताएं?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है…
Happy Valentine Day

दिल ने जिसे चाहा है, आज है उनका इंतेजार…
जिसकी सदियों से तमन्ना थी, उनसे होगा आज प्यार का इकरार…
हैप्पी वैलेंटाइन डे…

जब प्यार किया हैं तुमसे तो निभाएंगे भी जरूर,
आज वादा रहा तुमसे की यूही ताउम्र तुम्हे चाहेंगे भी जरूर।

दिन आता है वैलेंटाइन का तो उफन जाता है इश्क का समंदर,
हाय रे कमीने मैं तेरी बंदरिया तू मेरा बंदर मेरा बंदर।
Valentine Day My Baby!

: मिले हो तुम हमकों, बड़े नसीबों से…
चुराया है मैंने…. किस्मत की लकिरों से…
I Love You
Happy Valentine’s Day

लोग कहते फिरते हैं कि
वो जिससे प्यार करते हैं,
वो एक चाँद का टुकड़ा है।
पर मैं कहता हूं कि
मैं जिसे प्यार करता हूं,
चांद उसका एक टुकड़ा है।

मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो
कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे…
हैप्‍पी वैलेंटाइन डे

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो, वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है
Happy Valentine’s Day

चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें…
Happy Valentine Day

आकाश की अनंत ऊंचाइयों से पाताल की असीम गहराईयों से,
प्यार करते हैं हम आपको दिल की बेशुमार खुशियों से।
Love you My Jaan on Valentine’s Day

कहते हैं मुसीबत में एक दोस्त ही दोस्त के काम आता है,
पर हमारा दोस्त इतना निकम्मा है
दारू पीकर हमें ही भूल जाता है
Happy valentines day 2024

valentine day Quotes

हंसती रहे जिंदगी तुम्हारी
यह दुआ है हमारी,
हर वक़्त खुश रहो तुम
बस यही वैलेंटाइन शुभकामना है हमारी।

सुन लो मेरी प्यारी बीवी
तुम हो इस घर की बुद्धिजीवी,
रब रखे हमें खुशियों के साथ
न भटके हमारे पास कोई परजीवी।
वैलेंटाइन की बहुत-बहुत शुभकामना

valentine day wishes
valentine day wishes

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है…
Happy Valentine’s Day

मीठी मीठी धूप है
तुम लग रही हो बड़ी चमकदार,
बधाई हो तुम्हें मेरी जान
आज है प्यार का त्यौहार।

ऐ खुदा ये कैसी तेरी खुदाई हैं,
तेरे ही दर पर तेरे ही सामने,
तेरे ही बन्दे रोते हैं किसी और के लिये!!!
Happy Valentine Day

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गई।
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में मेरी,
सिर्फ अब तुम्हे ही सोचते रहना आदत बन गई है मेरी।

प्यार कभी पाने की जिद नही करता,
खुद के लिए खुशियों की उम्मीद नही करता,
जिसने बिना किसी खुवाईश के प्यार किया हो,
उसका दिल कभी नफरत से नही डरता.
Happy Valentine’s Day

कहते हैं प्यार अंधा होता है,पर हम कहते हैं
प्यार लालची होता है,साला प्यार कितना भी करो
हमेशा कम ही रहता है

न जाने क्या मासूमियत है,
तेरे चेहरे पर… तेरे सामने,
आने से ज़्यादा तुझे,
छुपकर देखना अच्छा लगता है!!!
Happy Valentine Day

यह भी देखें : इस वैलेंटाइन दें अपनी प्रियतमा को ये गिफ्ट्स Valentine Day Gift for GF / Wife

तुम हो बहुत क्यूट,
तुम्हें देख मैं हो जाता हूँ म्यूट,
वैलेंटाइन डे की बधाई हो
हमारे प्यार की हर साल सगाई हो।

valentine day shayari hindi

मैं हूं तेरे दिल का फाइटर जेट
थोड़ा खेलने दे तेरी गलियों में क्रिकेट,
वैलेंटाइंस डे आ गया है
थोड़ा करते हैं खुद को सेट।

सुना हैं रात को देर तक जागते हो तुम
नींद के मारे हो या मोहब्बत के हारे हो!!!
Happy Valentine Day

valentine day messages
valentine day messages

प्यार करना सिखा है,
नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल ❤ मे,
दूसरा कोई और नही
Happy Valentine Day

गुजर गया आज का दिन भी,
पहले की तरह,
ना हमको फुर्सत मिली,
ना उन्हें ख्याल आया!!!
Happy Valentine Day

लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप नजर आओगे!!!
Happy Valentine Day

आंखों से आंखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार कर के तो देखो

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे।
Happy Valentine’s Day

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…
Happy Valentine’s Day

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है
Happy Valentine’s Day

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे,
तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं!!!
Happy Valentine Day

Happy valentine day messages 2024

तू मेरे जीवन की ऑक्सीजन है,
तुझसे ही मेरा जीवन चमन है,
तू ही भगवान है मेरा
देवी, तेरे आगे मेरा नमन है।
वैलेंटाइन डे की बधाई

.कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो;
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी ।

मोहबत के बिना ज़िंदगी फ़िज़ूल है पर महोबट के भी आपने उस्सॉल है
कहते है मिलती है मोहब्बत में बहुत उल्फाते पर आप हो महबूब तो साब क़ुबूल है.

valentine day Quotes
valentine day Quotes
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
हॅप्पी वेलेंटाइन डे।

ज़रूरत ही है अल्फाज़ों की;
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की;
पास होते तो मंजर ही क्या होता;
दूर से ही खबर है हमें आपकी हर सांस की।
हैप्पी वैलेंटाइन्स दिवस।

हमनें सुना है कि इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूँ कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।
हॅप्पी वेलेंटाइन डे।

तू Reply नही दे रही
उस का मतलब ये नही की Attitude है.
तेरे में, तुझे डर है की तू मुझसे प्यार ना कर बैठे
हैप्पी वैलेंटाइन डे!

दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए;
दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए;
रखा हुआ फूल भी ले गए कमीने, “वैलेंटाइन डे” मनाने के लिए।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो!

ईश्क न काम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में भी ऐसी गुजारी राते,
जब तक आँसू न बहे दिल को न आराम आया.
Happy Valentine’s Day

नज़र से दिल में उतरना, बड़ी बात नहीं,
जो रूह में उतरो, तो कोई बात बने
हैप्पी वैलेंटाइन डे!

तुमको बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम;
तुमको हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम;
तुमको बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम;
तुमको सबकुछ पसंद है, मुझे सिर्फ तुम

मत पूछ मुझे क्या गम है
मैं तो सिर्फ तेरे वादे पे जिंदा हूँ
ये क्या कम है?

आपके सामने एक लंबा जीवन है
अब यह सुंदर होने वाला है,
जब तक आप एक-दूसरे से प्यार करते हैं
और गले मिलते रहते हैं।

तड़प उठते हैं, उन्हें याद करके,
जो गए है, हमे बर्बाद करके,
अब तो इतना ही ताल्लुक रह गया है
कि रो लेते हैं, बस उन्हें याद करके
Happy Valentine Day

बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बाहों में भरके प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

अजीब सी खुशी है आप में,
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं,
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे,
हम दिन में भी सोए रहते हैं
Happy Valentine Day

किसी का ये सोचकर साथ मत
छोड़ना की उसके पास कुछ नहीं
तुम्हें देने के लिए….
बस ये सोचकर साथ निभाना की
उसके पास कुछ नहीं तुम्हारे सिवा
खोने के लिए।

आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
Happy Valentine Day

valentine day messages

यूं हर पल सताया न कीजिये,
यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिये,
क्या पता कल हम हो न हो इस जहां में,
यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए
हैप्पी वेलेंटाइन डे

होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते;
साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते;
ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती का मज़ा;
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते!
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है ,
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है ,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद ,
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है
Happy Valentine Day

एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इंतजार है तुमको,
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

खुद से भी ज्यादा हम आपको चाहते हैं,
आपकी सांसो में हम हमेशा के लिए बसना चाहते हैं,
अगर हमसे कभी कोई भूल हो गयी हो
तो उसके लिए आपसे माफ़ी चाहते है।

उनकी चाल ही काफी थी,
इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से,
वो पाँव में पायल पहनने लगे!!!

दिल में तुम्हारी अपनी कमी छोड़ जायेंगे,
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,
याद रखना भूल न पाओगे हमे,
प्यार की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे
Happy Valentine’s Day

कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है।
Happy Valentine Day

कभी हंसता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहों या ना चाहों पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार
Happy Valentines Day

Valentine Day Shayari

कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कुराहट बनाए रखना।
Happy Valentine Day

काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये
कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर
Happy Valentine Day…

प्यार करना हर किसी की,
बस की बात नहीं,
जिगर चाहिये अपनी ही,
खुशियां बर्बाद करने के लिए!!!
Happy Valentine Day

Valentine Day Quotes in Hindi

स एक छोटी सी हाँ कर दो;
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो;
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं;
उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो!
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे !
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे !!
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी…!
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे

खुद को खुद की खबर ना लगे; कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे;
आपको देखा है बस उस नज़र से; जिस नज़र से आपको नजर ना लगे

नहीं आता है मुझे अपने प्यार का इज़हार करना
क्या तुम मेरी आँखों से मेरी महोब्बत का अंदाजा नहीं लगा सकती।
Happy Valentine’s Day !!

आँखों की बेरुखी अच्छी नहीं होती ,
यारों से दूरी अच्छी नही होती,
कभी कभी मिला भी करिए हमसे,
हर वक़्त SMS से बात पूरी नहीं होती।
Happy Valentine Day

जिन्हे हम दिन-रात याद करते है वो आप ही तो हो,
जिन्होंने हमारे दिल को अपना दीवाना बनाया हैं
वो आप ही तो हो। – Happy Valentines Day

FAQs

वैलेंटाइन डे कब है?

वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment