बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है। यह एक ऐसी करेंसी है जिसे कोई देख या छू नहीं सकता यह वर्चुअल रूप में पाई जाती है। इसे इलेक्ट्रॉनिक या ऑनलाइन रूप में सहज कर रखते हैं। यानी इसका कोई फिजिकल अस्तित्व नहीं है। यह एक कंप्यूटर एल्गोरिथम पर बनी करेंसी है, ये सिर्फ इंटरनेट पर मौजूद हैI पिछले कुछ वर्षों में इसका चलन काफी बढ़ गया है। आप इसे किसी अन्य करेंसी जैसे Dollar, Rupee, Krona, Dinar आदि, की तरह खरीद या बेच सकते हैं। पर इसे खरीदने से पहले ये जानना आवश्यक हैं कि बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं ?
बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं?
बिटकॉइन को दुनिया भर में कहीं भी और किसी को भी भेज सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय लेनदेन में बिटकॉइन का उपयोग करने पर ट्रांजेक्शन फीस या 1% TDS (TAX DECUCTION AT SOURCE ) लगती है। भारत में सिर्फ उसी वर्चुअल करेंसी को मान्यता प्राप्त हैं जिसे RBI (RESERVE BANK OF INDIA) द्वारा जारी किया गया हो और बिटकॉइन को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी नहीं किया गया हैं। अर्थात बिटकॉइन भारत में लीगल नहीं हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- आइये जानतें है कि Forsage Kya Hai? व इसके कौन कौन से प्लान्स हैं?
- भारत में करेंसी नोट कौन जारी करता है?
- 100 के नोट पर किसका चित्र है?