अगर आपके चाचा की शादी आ रही है और आप उनकी शादी के लिए कार्ड बनवा रहें हैं तो उसमे जरुर एक अच्छा सा बाल मनुहार लिखवाएँ, इससे आपका कार्ड आकर्षक भी लगेगा और आपके निमंत्रण का प्रभाव भी होगा। बाल मनुहार बच्चो के वह शब्द होते हैं जो आमंत्रण के लिए बोले जाते हैं और बच्चों का आमंत्रण विशेष माना जाता है, आज के इस लेख में चाचा की शादी के लिए बाल मनुहार, Shadi Ke Card Ki Shayari दिए गये हैं जिन्हें आप शादी के कार्ड में लिखवा सकते हैं।
चाचा की शादी के लिए बाल मनुहार
बेशक घर है दूर आपका फुरसत की मज़बूरी है
पर शादी में मेरे चाचू की आना बहुत जरुरी है
हमारी नई जिन्दगी की शुरूआत के लिए,
हमारी ख़ुशी में शामिल होने के लिए,
हम स्नेह से आपको बुलाते है
आपके आशीर्वाद के लिए.
हल्दी है , चन्दन है, रिश्तो का बंधन है |
हमारी चाचू की छादी में आपका अभिनन्दन है
कोई बहाना अब काम नहीं
आना आपको सहपरिवार हमारे
चाचू की शादी में पक्का आना।
शिकायत हमें मंजूर नहीं, ना कोई बहाना होगा।
हमारी खुशियों की खातिर, चाचा की छादी में हर हाल आना होगा।
मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी
मनाने का, हम सबको इन्तजार है
बस आपके आने का.
घर है बहुत दूर आपका फुर्सत निकाल
कर मेरे चाचू की शादी में ज़रूर आना।
मिलन है परिवारों का रस्म है खुशियां
मनाने का हम सबको है इन्तजार
आप सभी के आने का।
ठंडी का मौसम है, ठंडी से न घबराना |
मेरे चाचा की शादी, में जलूल से जलूल आना
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,
सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे.
खुशियों की रात होगी जशन
जरा हट के होगा हमारे चाचा
की शादी में अंदाज जरा हट
के होगा.
ना ड्यूटी ना दफ्तर ना ही कोई बहाना होगा
हमारे चाचू की शादी में जलूल जलूल आना होगा
शुभ आशीर्वाद मिले आपका,
सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें,
आपके शुभ आशीर्वाद से
नवयुगल, सफल जीवन की शुरूआत करें.
जोड़ी बनाई रब ने निभाना हमको है हमारे चाचा की शादी में आना आप सब को है।
शादी का अवसर आया है
इसीलिए हमने आपको कार्ड भिजवाया है
भूल न जाना आने को
बड़े दिल से आपको चाचा की शादी में बुलाया है
फैशन का ज़माना है, शॅापिंग तो कर लेना |
मेरे चाचा की छादी में, आप आना मत भूलना ||
भेज रहे है स्नेह निमत्रण प्रियवर तुम्हे
बुलाने को हे मानस के राज हंस तुम
भूल ना जाने आने को.
chacha ki shadi ke liye balmanuhar
भोला के डमरू पर गौर करे
डांस चाचा की शादी
का आया है चांस।
दो दिल मिलेंगे, ख़ुशी मनाने का रश्म है,
आपका हमें इन्तजार रहेगा, शादी का जश्न है.
मण्डप सज हुआ है, महफिल यहाँ जमी है,
हर कोई देख रहा है, बस आपकी कमी है,
खुशियों की रात होगी, उत्सव जरा हट के होगा
मेरे यहाँ शादी है, अंदाज जरा हट के होगा.
जिसका था आपको इंतजार आ गया है वो दिन
मेरे चाचा की शादी में बचे हैं बहुत कम दिन
चाचू गोरे हो जाएंगे जब उनको लगेगी हल्दी
चाचू से जयदा हमें है चाची को देखने की जल्दी
रसगुल्ले खाके पूड़ी भजिये खाके
कॉफ़ी पीके जाना जी हमारे प्यारे
चाचा की शादी में ज़रूर
ज़रूर आना जी।
शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता है,
आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता है.
नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे
चाचू की शादी में सबको नाचेंगे.
मीठी मीठी सर्दी है, सर्दी से न घबराना
मेरे चाचा की शादी में जरुर जरुर आना
ख्वाब में आयेंगे मैसिज़ की तरह दिल में बस जायेंगे रिंगटोन की तरह
खुशियाँ कम ना होगी बेलेंस की तरह हमारे चाचा की शादी में बिजी ना होना नेटवर्क की तरह
शादी पे चाचा जी के नखरो का कोई ठिकाना ना होगा
ये सब देखने आपको शादी में जलूल जलूल आना होगा
Bal Manuhar In Hindi
हंसाते रहे आप हजारो के बीच में, जैसे हँसता है
फूल बहारो के बीच में रोशन हो आप इस तरह
दुनिया में चाँद रोशन होता है जैसे सितारों के बीच में.
शादी में हमारी खुशियों में चार चाँद लग जायेंगे,
हमें बड़ी ख़ुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे.
चादंनी चाँद से होगी तो उजाला जमीन पर होगा
हमारे चाचू की शादी में आपको आना ही होगा
शादी में आने से आप ना शर्माना
हमारे चाचा की शादी में
आप ज़रूर आना।
कोल्डड्रिंक पियेगें, पॉपकॉर्न खायेगें |
चाचू की शादी में धूम मचायेगें
कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,
मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान.
शादी की बात करने पर चाचू खूब मुस्कराते हैं
हम सब उनको चाची के नाम से चिढ़ाते हैं
हमारी जिन्दगी की नई शुरूआत
के लिए, ख़ुशी में शामिल होने के
लिए,हम स्नेह से आपको निमंत्रण
भेज रहे है आपके आशीर्वाद के लिए
आसमान से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारे चाचा
की शादी में ज़रूर से ज़रूर आएंगे।
नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे चाचा
की शादी में सबको खूब नाचेंगे.
ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है
चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है
नन्हे – नन्हे पाँव है कैसे आँऊ बुलाने को |
मेरे चाचा की शादी में भूल न जाना आने को
हो रही है शादी हम करेंगे डांस
चाचा जी अब चाची के संग करेंगे रोमांस
पूडी खा के रसगुल्ले खाके कॉफ़ी
पीके जाना जी चाचा जी की शादी में पक्का पक्का आना जी.
तैयार है घोडा खड़े है बाराती
चले है चाचा लेने मेरी चाची
Shadi Ke Card Ki Shayari
नाचना है गाना है नामू – नामू खाना है |
मेले चाचा की छादी में जुलूल से जूलूल आना है
आते हैं जिस भाव से मिलने भक्तों को भगवान,
उसी भाव से शादी में आप भी दर्शन दे श्रीमान.
मिटाकर सब गिले शिकबे इनायत
मुझ पर फरमाना मेरे चाचा की शादी
में मोहब्बत से चले आना।
अन्य लेख –