अगर आप संधि के बारें में जानने में रुचि रखते हैं तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है क्योकि इसमें कुछ महत्वपूर्ण शब्द की संधि बताई गयी है और अधिक शब्दों की संधि जानने के लिए आप हमारे सर्च बार का प्रयोग कर सकते हैं। महत्वपूर्ण शब्दों की संधि जानने से पहले हम जानेंगे कि संधि किसे कहते हैं। सन्धि शब्द का मतलब होता है ‘मेल’ या जोड़। आसान भाषा में कहे तो दो निकटवर्ती वर्णों के परस्पर मेल से जो परिवर्तन आता है उसे ही संधि कहते हैं। संधि की परिभाषा है – संस्कृत, हिन्दी एवं अन्य भाषाओं में परस्पर स्वरो या वर्णों के मेल से उत्पन्न विकार को सन्धि कहते हैं। आगे इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि चमन में कौनसी संधि है?
चमन में कौनसी संधि है?
चमन में अयादि संधि है । चमन का संधि विच्छेद = चे + मन, जिन स्वरों में संधि है = ए + अ= अय ।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –