अंग्रेजी सिखने हेतु सबसे पहले हमें कुछ शब्दों के मतलब पता होना चाहिए। यदि हमें ज्ञात है कि किस शब्द का अर्थ क्या होगा तभी हम उसे अपने वाक्यों में प्रयोग कर पाएंगे। कुछ छोटे छोटे शब्दों के अर्थ हिंदी में तो हम नियमित आपके लिए ला ही रहे हैं उसके साथ ही हम अलग अलग अंग्रेजी वाक्यों के भी अर्थ आपके लिए लेकर आते हैं जिसमें आज का वाक्य है Change is Uncomfortable But Necessary Meaning in Hindi यह चेंज यानि कि बदलाव के ऊपर एक कोट (सुविचार) है जिसका अर्थ हम आज आपको बताएंगे।
Change is Uncomfortable But Necessary Meaning in Hindi
चेंज इज अनकंफर्टेबल बट नेसेसरी का हिंदी में अर्थ होगा परिवर्तन असुविधाजनक है परन्तु आवश्यक है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!इसे और अच्छे से समझें तो यहां कहा जा रहा है कि जब तक आप अपने कम्फर्ट जोन में रहेंगे, अपने आप में परिवर्तन नहीं लाएंगे तब तक आप कुछ हासिल नहीं कर सकते। बदलाव प्रकृति का नियम है। जो मनुष्य अपने आप में समय के साथ बदलाव नहीं ला सकता, वह आगे नहीं बड़ सकता। आप स्वयं ही देखिये, फ्रिज के आने से लोग मटके का कम उपयोग करते हैं। वहीं मोबाइल के आने से कैलकुलेटर का उपयोग कम हो गया है। इसी प्रकार से किसी कंपनी की बात करें तो जब एंड्राइड आया था तब ब्लैकबेरी और नोकिआ जैसी कंपनियों ने इसे न अपनाकर, परिवर्तन न कर अपना अस्तित्व ही समाप्त कर लिया। इसलिए वक्त के साथ चलना बहुत ही ज्यादा जरुरी है और अपने आप को अपडेट करते रहिये।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –