चश्मे को इंग्लिश में क्या कहते हैं

चश्मे को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज के ज़माने में चश्मा पहनना कौन पसंद नहीं करता। चश्मा पहनने से लोग और भी सुंदर और स्मार्ट नज़र आते हैं। जैसे-जैसे चश्मों की डिमांड बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे चश्मे भी कई प्रकार के आ रहे हैं। आज हम जानेंगे की चश्मे को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

चश्मे को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

चश्मे को इंग्लिश में आइग्लासेस (eyeglasses), सनग्लासेस (sunglasses), स्पेक्टेक्ल्स (spectacles), और गॉगल (goggle) कहते हैं।

चश्मे की फ्रेम के प्रकार

  1. फुलफ्रेम (full-frame)
  2. सेमी-रीमलेस (semi-rimless)
  3. रीमलेस ग्लासेज (rimless glasses)

सनग्लासेस

धुप से आखों की रक्षा करने वाले चश्मे को इंग्लिश में सनग्लासेस कहते है। सनग्लासेस कईं प्रकार के होते हैं :-

  1. पोलेराइज़्ड सनग्लासेस (Polarized Sunglasses)
  2. वरपराउण्ड सनग्लासेस (Wraparound Sunglasses)
  3. ब्रॉलीन एन्ड क्लबमास्टर सनग्लासेस (Browline And Clubmaster Sunglasses)
  4. राउंड सनग्लासेस (Round Sunglasses)
  5. स्क्वायर सनग्लासेस (Square Sunglasses)
  6. रेट्रो सनग्लासेस (Retro Sunglasses)
  7. एविएटर सनग्लासेस (Aviator Sunglasses)
  8. प्रिस्क्रिप्शन सनग्लासेस (Prescription Sunglasses)
  9. केट-आई सनग्लासेस (Cat-Eye Sunglasses)

यू व्ही सनग्लासेस और पोलराइज्ड सनग्लासेस

यू व्ही सनग्लासेस हमारी आखों पर आने वाली सारी घातक रोशनियों से हमे बचाते हैं। यह सनग्लासेस आखों की सेहत के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं क्योंकि ये आखों पर आने वाली सारी घातक रोशनियों को प्रतिबिंबित(reflect) कर देते हैं।

पोलराइज्ड सनग्लासेस पहनकर हम ऐसी रौशनी से भी बच सकते हैं जो बहुत तेज होती है और जिनके कारण हमे कुछ दिखाई नहीं पड़ता।

नजर का चश्मा

इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ ज़्यादा रहने की वजह से लोगों की आखें जल्दी खराब हो जाती है जिस कारण उन्हें नजर का चश्मा लगाना पद सकता है। हम मान सकते है की इसका मुख्य कारण लोगो का बाहर न निकलना है। उदाहरण के तौर पर महामारी के समय लोग घर पर रहते थे और ज़्यादातर काम मोबाईल और कम्प्यूटर से ही कर लेते थे। दूध, राशन आदि सामान मोबाईल और कम्प्यूटर से ही मंगवा लिए जाता था तथा बेवजह भी इन्ही का उपयोग होता था। अत्यधिक इस्तेमाल और बेफिज़ूल इलेक्ट्रॉनिक आइटम चलाने के कारण उनसे निकल रही रौशनी आखों को नुक्सान पहुंचती है जिससे नजर का चश्मा लगाना पड़ सकता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment