क्या चिकन पॉक्स दोबारा हो सकता है?


चिकन पॉक्स नामक बीमारी एक संक्रमित बीमारी है जो बहुत तेजी से और आसानी से फेल सकती है। इस बीमारी को हिंदी में छोटी माता कहा जाता है। इस बीमारी में शरीर पर फुंसियों जैसी चक्तियाँ हो जाती है जो फुन्सिया एक तरल से भरी होती है तथा इनकी संख्या 500 तक हो सकती है जो पुरे शरीर पर हो जाती है तथा इन पर खुजली भी होती है यह बहुत ही असहनीय बीमारी है। यह संक्रमित बीमारी मरीज की लार, फुंसीयो में मोजूद तरल, संक्रमित के छिकने आदि से फेल सकती है। इस बीमारी के यह लक्ष्ण है कि इसमें हल्का सा बुखार, हल्की खासी, कमजोरी, कमर में दर्द, शरीर पर लाल चकते उठाना, शरीर पर खुजली आदि है। छोटी माता (चिकेन पॉक्स) के लिए एक टीका उपलब्ध है जो कि 12 महीने से अधिक आयु वाले उस इंसान को दिया जा सकता है जिसे यह बीमारी न हुई हो। इस बीमारी का इलाज सम्भव है आगे हम जानेंगे की क्या चिकन पॉक्स दोबारा हो सकता है?

क्या चिकन पॉक्स दोबारा हो सकता है?

एक बार चिकन पॉक्स होने के बाद शरीर में उसकी एंटीबाडी बन जाती है इस कारण इस बीमारी के दुबारा होने की सम्भावना कम होती है पर कुछ लोगो को यह बीमारी दुबारा हो सकती है।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment