छिपकली लगभग हर किसी के घर में पाई जाती है तथा कई ऐसे संकेत होते हैं जो छिपकली से जुड़े हुए होते हैं जिस कारण उन्हें समझने की जरूरत होती है। यह संकेत होने भविष्य में होने वाली घटनाओ के बारें में बताते हैं और शुभ तथा अशुभ संकेत के बारे में सुचना देते हैं। आप इस संकेतो को पहचान कर होने वाले नुकसान से भी बच सकते हैं। आज के इस लेख में आप जानेंगे कि छिपकली का मिलन देखना शुभ होता है या अशुभ।
छिपकली का मिलन देखना
कई बार हम छिपकली का मिलन जाने अनजाने में देख लेते हैं तो हो सकता हैं कि हमारे मन में उस समय यह सवाल आ जाएँ कि यह शुभ संकेत है या अशुभ। तो आपको बतादें कि छिपकली का मिलन देखना शुभ माना जाता है और यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने वाली है। और यह इस बात का संकेत भी है यदि आप शादीशुदा है तो आपके और आपके साथी के बीच प्यार बढ़ने वाला है तथा पुराने सारे विवादों का अंत होने वाला है।
अन्य
- कटी पूंछ की छिपकली देखना – अगर आपको कटी हुई पूंछ की छिपकली दिखाती है तो इसका अर्थ है कि आपको अपने दुश्मनों से बचने की और सतर्क रहने की जरूरत है।
- घर मे छिपकलियों को लड़ते हुए देखना – यह इस बात का संकेत है कि घर में या परिवार में किसी से झगड़े होने की सम्भावना है। रिश्तों में खटास आ सकती है।
- सिर के बाल पर छिपकली गिरना – यह एक अशुभ संकेत होता है इसका अर्थ होता है कि स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने वाली है।
- छाती पर छिपकली गिरना – यह इस बात का संकेत है कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं और आपकी लगभग सारी बड़ी समस्याओ का अंत होने वाला है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –