चूहे मुख्यतौर पर घर के आसपास, खेत-खलिहानों, बाग़-बगीचों, अलग-अलग स्थानों में उछलकूद करते हुए देखे जाते हैं। चूहे की आदत अकसर चीजों को चबाना और कुतरना रही है परन्तु इनका खाना-पीना इनकी रहने की जगह पर निर्भर करता है। चूहे शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के भोजन खाते हैं। चूहे कुछ भी खाने से पूर्व उसे कुतरकर या सूंघकर उसे खाने का फैसला करते हैं। जंगली चूहे फल, पौधे, बीज जैसी शाकाहारी चीजें खाते हैं जबकि शहरी चूहे इंसानों द्वारा फेके गये कचरे और मांस के टुकड़े आदि खाना पसंद करते हैं। आज हम जानेंगे कि चूहा पानी पीता है या नहीं?
चूहा पानी पीता है या नहीं? – Chuha Pani Pita Hai Ya Nahin?
हाँ, चूहा पानी पीता है। चूहों बहुत कम मात्रा में पानी पीने की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि इनके शरीर को जितना पानी चाहिए होता है वह इन्हे भोजन से ही प्राप्त हो जाता है। इनकी पूरे दिन में पानी पीने की मात्रा 3 से 10 एम.एल. होती है। इनके पानी पीने की मात्रा इनके शरीर पर निर्भर करती है। चूहे इतना कम पानी पीते हैं की इस मामले में यह ऊँट को भी पीछे छोड़ देते हैं। चूहे कई महीनो तक पीना पानी के जीवित रह सकते हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –