कार्नवालिस कोड कब बना

कार्नवालिस कोड कब बना? – Cornwallis Code Kab Bana?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

अधिकतर परीक्षा में पूछे जाने वाला सवाल है कार्नवालिस कोड कब बना? तो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कार्नवालिस कोड किसने बनाया था और कार्नवालिस कोड कब बना था? और हम इस कोड से जुड़ी हुई कुछ जानकारियाँ भी साझा करने वाले हैं।

कार्नवालिस कोड कब बना?

लॉर्ड कॉर्नवालिस ने 1793 में प्रसिद्ध कॉर्नवालिस कोड का निर्माण करवाया था ,जो शक्तियो के पृथकीकरण सिद्धान्तों पर आधरित था। इसमें जिले में पुलिस थाने की स्थापना कर एक दरोगा को इसका इंचार्ज बनाना था और इसके साथ 48 नियमों का संकलन मोजूद था। लॉर्ड कॉर्नवालिस ने जॉर्ज बार्लो से यह कोड निर्मित करवाया था। इसमें नागरिक और आपराधिक कानून दोनों साथ में सम्मिलित रखे गये थे।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कार्नवालिस कोड के बनने के बाद क्या हुआ?

कॉर्नवॉलिस कोड के आते ही कलेक्टर के न्यायिक कर्तव्य खत्म हो गये और वे जिले की दीवानी अदालत में स्थान्तरित हो गये। बंगाल, बिहार और उड़ीसा में दीवानी न्यायपालिका के न्यायालयों में सेवा करने के लिए कॉर्नवॉलिस कोड प्रारम्भ किया गया जिससे बंगाल में न्यायिक प्रणाली विकसित हुई। इसमें हिन्दू कानून अधिकारी को पंडित कहते थे तथा मुस्लिम कानून अधिकारी को मुल्ला कहा जाता था।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment