क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

क्रिकेट का हिंदी नाम हर क्रिकेट प्रेमी को जरुर जानना चाहिए

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

क्रिकेट खेलना और देखना बहुत से लोगों को पंसद होता है, और यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में आता है। इस खेल को पसंद करने वालो की संख्या करोड़ो में है और बढती ही जा रही है। इस कारण यह बड़े पैमाने पर आयोजित किये जाते हैं और इसके आयोजन में करोड़ो का खर्च भी किया जाता है और जनता महंगी महंगी टिकेट खरीद कर क्रिकेट मैच देखने जाती है। यह ऐसा खेल है जो गली गली में खेला जाता है और बच्चे और बड़े सभी इसके दीवाने होते हैं, इस खेल को खेलने के लिए दो टीम तैयार करना होती है और जो टीम ज्यादा स्कोर बनाती है उसकी जीत होती है यहाँ स्कोर को रन भी कहा जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि इस महशूर खेल को हिंदी को क्या कहा जाता है? यदि नहीं तो आइयें जानते हैं कि क्रिकेट को हिंदी में क्या कहा जाता है।

क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

यदि हम क्रिकेट खेल की बात करें तो इसे हमेशा इंग्लिश नाम से ही पुकारा जाता है, पर भारत में इसे हिंदी नाम के चक्कर में एक अजीब सा नाम रख दिया गया है जिसका उपयोग शायद ही कोई करता होगा। क्रिकेट को हिंदी में “गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता” कहा जाता है।

क्रिकेट के अन्य शब्द हिंदी में

क्रिकेट में कई शब्द प्रयोग किये जाते हैं जिनके हिंदी नाम भी होते हैं, जिनके बारें में आपको नीचे मिल जाएगा।

  • बैटमैन – बल्लेबाज
  • बॉलर – गेंदबाज
  • एम्पायर – निर्णायक
  • ग्राउंड – मैदान
  • प्लेयर – खिलाड़ी

क्रिकेट की शुरुआत 16 शताब्दी में हुई थी और क्रिकेट की उत्पत्ति इंग्लैंड में हुई थी और भारत में पहला क्रिकेट मैच 1792 में खेला गया था फिर यह खेल पुरे विश्व में प्रसिद्ध हो गया और आज अंतराष्ट्रीय टीमें आपस में प्रतियोगिता करती है और World Cup आयोजित किये जाते हैं। क्रिकेट कमाई का एक साधन भी है और इससे जुड़ें लोग अच्छी खासी कमाई भी कर लेते हैं, आज के समय में क्रिकेट के खिलाड़ी करोड़ो रूपये का रहे हैं। क्रिकेट कई फॉर्मेट में खेला जाता है जैसे टेस्ट क्रिकेट, वन डे क्रिकेट, T20 आदि।

क्रिकेट नाम का कीड़ा

क्या आप जानते हैं कि टिड्डे को इंग्लिश में क्रिकेट भी कहा जाता है, यह काफी तेजी से अपनी जनसंख्या बड़ा लेते हैं और यह फसलों को खराब कर देते हैं । यह तेजी से उड़ते हैं और कब समय में एक देश से दुसरे देश में भी पहुच जाते हैं। इन्हें नष्ट करना काफी खर्चीला होता है और मुश्किलो भरा हो सकता है।

आप इस लेख से सम्बन्धित अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं और उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी साझा कर सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment