धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस

[2023] धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस – Happy Dhanteras 2023 Wishes

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

दीपावली की शुरवात धनतेरस से होती है, इस दिन सोना चांदी व कई चीजें खरीदी जाती है माना जाता है कि इस दिन खरीदारी करने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती है और उनकी कृपा सदा हम पर बनी रहती है। साथ ही हमारे जीवन में सुख समृद्धि भी बनी रहती है। अगर आप भी अपने परिजनो को इस त्यौहार पर शुभकामनाएं देना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में बहुत से धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस मिल जाएँगे जिन्हें आप अपने मित्रो परिजनों को भेज कर उन्हें धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस

दिल में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती से जड़ा आपका ताज हो
मिटे सब दूरियाँ, सब आपके पास हो
ऐसा आपका धनतेरस इस साल हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीपक की रोशनी, मिठाई मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार, धन धान की बरसात हर दिन
आपके लिए खुशियां लाए धनतेरस का त्यौहार..

धन धान्य से भरी रहे यह धनतेरस
भगवान धन्वंतरि हैं इस दिन के संचालक
आओ मिल के करें पूजन उनका
जो हैं सबके जीवन के उद्धारक
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस

शुभ दिन आया धनतेरस का
सबके लिए नयी खुशिया लाया
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में
और सदा आप पे रहे सुखो कि छाया
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये.

धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएं खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
सभी कामना करें आपकी स्वीकार।
धनतेरस की बधाई

धनतेरस का यह शुभ दिन आया
सबके लिए यह ख़ुशियाँ लाया
लक्ष्मी-गणेश विराजे आपके घर में
सदा रहे सब पर सुखों की छाया
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Happy Dhanteras 2023 Wishes

जीवन में आपकी खुशियां बेशुमार हो
ईश्वर करे अच्छा आपका व्यापार हो
मां लक्ष्मी का आप पर पूरा आशीर्वाद हो
इतनी प्यारी धनतेरस आपकी हर बार हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !! 

खुशियों अपार हो,
अच्छा आपका व्यापार हो,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो,
इतनी अच्छी धनतेरस आपकी अबकी बार हो. 

धन धान्य से भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा मुबारक
लक्ष्मी जी है इस दिन की संचालक
आओ मिल के करें पूजन उनका
जो हैं सबके जीवन की उद्धारक
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई….

धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाये खुशियाँ अप्पर,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करे स्वीकार.

धनतेरस का ये पावन त्योहार
लाए ख़ुशियाँ जीवन मे अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी मनोकामना करें स्वीकार
शुभ धनतेरस। 2023

धन की ज्योति का प्रकाश,
पुलकित हो धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए ख़ास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई

 मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की रहे 
आप पर कृपा अपार
दिन रात बढ़े आपका कारोबार
सबसे पाएं आप भरपूर प्यार 
धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार!!

धनतेरस की हैं सबको बधाई,सदा
रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई प्रेम
मोहब्बत से रहना सब क्युकी धन के
रूप में बरसता है रब।

महालक्ष्मी का हाथ हो,
धन दौलत की बरसात हो,
रहे न दरिद्र कोई धरा पर,
ऐसा ही आशीर्वाद हो…
धनतेरस की शुभकामनाएं 2023

दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती से सजा आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हों,
ऐसा धनतेरस आपका हर साल हो।
Happy Dhanteras

बड़े आपका कारोबार
मिले आपको खुशियां अपार
मां लक्ष्मी आए आपके द्वार
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्यौहार
Happy Dhanteras

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
शुभ धनतेरस……

धनतेरस का ये शुभ दिन आया
सबके लिए नई खुशियाँ लाया
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में
और आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment