जैसे ही दीदी की शादी आती है हम शादी की तैयारी में काफी व्यस्त हो जाते हैं और बड़े खुश होते हैं। पर शादी के समय जिम्मेदारियां इस तरह बड़ जाती हैं कि व्यक्ति व्यस्त हो जाता है जिस कारण कई बार शादी के समय हम थका हुआ महसूस करते हैं, फिर भी शादी के समय को हर कोई एन्जॉय करता हैं और इस मौके पर परिवार और दोस्तों के साथ के व्यतीत करने में जो आनन्द आता है वह बड़ा ही मूल्यवान होता है।
शादी में आमंत्रण के लिए दी जाने पत्रिका में बाल मनुहार लिखा जाता है जो काफी आकर्षक होता है और यदि आप भी अपनी दीदी की शादी के लिए बाल मनुहार तलाश रहें हैं तो यहाँ इस लेख में आपको यह मिल जाएंगे।
दीदी की शादी के लिए बाल मनुहार

तकलीफ तो होगी यक़ीनन आने जाने में मगर मेरी इज़्ज़त बढ़ जाएगी आपके तशरीफ़ लाने में।

नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे दीदी
की शादी में सबको खूब नाचेंगे.

मिलन है परिवारों का रस्म है खुशियां मनाने का हम सबको है इन्तजार आप सभी के आने का।

कोल्ड ड्रिंक पिएंगे पॉप कोर्न खाएंगे
दीदी की शादी में धूम मचाएंगे।

खुशियों की रात होगी जशन जरा हट के होगा हमारी दीदी की शादी में अंदाज जरा हट के होगा.

हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है,
आपका हमारी दीदी की शादी में हार्दिक अभिनंदन है

ना ड्यूटी ना दफ्तर ना ही कोई
बहाना होगा हमारी दीदी की शादी में जलूल- जलूल आना।

मिलन है दो परिवारों का,रस्म है
ख़ुशी मनाने की, हम सबको
इन्तजार है बस आपके आने का.

कोई बहाना अब काम नहीं
आना आपको सहपरिवार हमारे
दीदी की शादी में पक्का आना।

घर है बहुत दूर आपका फुर्सत निकाल
कर मेरी दीदी की शादी में ज़रूर आना।

लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,
हमारी दीदी की शादी में जलूल
जलूल आना।

डीजे बजा कर करेंगे हम सभी डांस
दीदी जी की शादी में है ये चांस।

शिकायत हमे मंज़ूर नहीं,
ना कोई बहाना होगा हमारी खुशियों की खातिर
आपको हर हाल में आना होगा।गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे
आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान
उसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमानजोड़ी बनाई रब ने निभाना हमको
है हमारी दीदी की शादी में आना
आप सब को है।भोला के डमरू पर गौर करे
डांस दीदी जी की शादी
का आया है चांस।नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे
दीदी की शादी में सबको नाचेंगेआसमान से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी दीदी
की शादी में ज़रूर से ज़रूर आएंगे।रसगुल्ले खाके पूड़ी भजिये खाके
कॉफ़ी पीके जाना जी हमारी प्यारी
दीदी की शादी में ज़रूर
ज़रूर आना जी।शादी में आने से आप ना शर्माना
हमारी प्यारी दीदी की शादी में
आप ज़रूर आना।छोटे छोटे पैर हमारे कैसे आये
बुलाने को दीदी की शादी
में भूल न जाना आने को।रसगुल्ले मिठाई खाके रास मलाई
खाके जाना जी हमारी दीदी जी की
शादी में ज़रूर ज़रूर आना जी.नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,
मेरे दीदी की शादी में भूल न जाना आने को.मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में.
यह भी देखें –
- चाचा की शादी के लिए बाल मनुहार (Shadi Ke Card Ki Shayari)
- 2024 बाल मनुहार शायरी | Shadi Ke Card Ki Shayari
- मौसी की शादी के लिए बाल मनुहार – Bal Manuhar In Hindi Wedding Card
- बुआ की शादी के लिए बाल मनुहार {Shadi Card Shayari 2024}