आज आप जानेंगे कि उज्जैन का डॉन दुर्लभ कश्यप कौन था (Durlabh Kashyap Biography in Hindi)
दुर्लभ कश्यप कौन था (Durlabh Kashyap Biography in Hindi)
मात्र 20 साल की उम्र में हो गया था दुर्लभ कश्यप का मर्डर पर क्या आप जानते हैं कि यह बच्चा कौन था जिसका नाम उज्जैन में आज भी एक गेंगस्टर के रूप में जाना जाता है। दुर्लभ कश्यप जुर्म की दुनिया का बादशाह बनना चाहता था इसने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिख रखा था “कुख्यात बदमाश, हत्यारा, पेशेवर अपराधी, किसी भी विवाद के लिए संपर्क करें।”
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!दुर्लभ कश्यप को उसकी गेंग के लोग कोहिनूर के नाम से बुलाया करते थे, इसका जन्म उज्जैन जिले के जीवाजीगंज के अब्दालपुरा में हुआ था यह उज्जैन का निवासी था। इसके पिता का नाम मनोज कश्यप है जो सरकारी स्कूल के शिक्षक है। दुर्लभ कश्यप ब्राह्मण जाति से सम्बन्ध रखता था जिसका जन्म 8 नवंबर 2000 को हुआ था। इस पर कई प्रकरण दर्ज थे जिसमे अवैध हथियार का काम, किसी को जान से मारने की धमकी, इसके अलावा हत्या करने के प्रयास शामिल है। यह जेल भी जा चूका था पर जेल से आने के बाद फिर इन्ही कामो में लग गया था।
दुर्लभ कश्यप अपनी माँ के साथ उज्जैन में ही रहता था, एक गेंग वार में दुर्लभ कश्यप की हत्या हो गयी थी, यह घटना 7 सितंबर 2020 को रात के 2:00 बजे की है जब शादाब पुत्र शब्बीर निवासी हेलवाड़ी ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर 34 बार चाकू घोंप कर दुर्लभ कश्यप की हत्या कर दी थी। दुर्लभ कश्यप के साथी इस गेंग वार में दुर्लभ को अकेला छोड़ कर भाग गये थे। दुर्लभ कश्यप की माँ अब इस दुनिया में नही उनकी मृत्यु दुर्लभ कश्यप की हत्या के कुछ दिनों बाद हो गयी थी।
दुर्लभ कभी भी गरीबो और असहाय लोगो को परेशान नही करता था इसीलिए उसकी लोकप्रियता बढती जा रही थी लोग और युवा उसकी गेंग में जुड़ते जा रहे थे उनकी गेंग की ये पहचान थी की यह सब माथे पर तिलक, आंखों में सूरमा और कंधे पर काला गमछा रखते थे।
FAQs
उज्जैन का डॉन दुर्लभ कश्यप है।
शादाब पुत्र शब्बीर निवासी हेलवाड़ी ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर 34 बार चाकू घोंप कर दुर्लभ कश्यप की हत्या कर दी थी।
दुर्लभ कश्यप के पिता का नाम मनोज कश्यप है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –