ईद उल अजहा मुबारक

ईद उल अजहा मुबारक Eid-al-Adha Mubarak 2023

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

Eid al-Adha Mubarak Hindi Wishes 2023: मुस्लिमो का प्रमुख त्यौहार ईद-उल-अजहा इस साल 2023 में 29 जून को मनाया जाएगा। यह त्योहार ज़ुल हिज्जाह/धु अल-हिज्जाह के महीने में मनाते हैं, जो इस्लामी या चंद्र कैलेंडर का बारहवां महीना होता है। इसे बकरीद भी कहा जाता है बकरीद का त्योहार कुर्बानी का संदेश देता है। यदि आप भी अपने परिवार वालो और दोस्तों को इस ईद उल अजहा की बधाई देना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल में बहुत से ईद उल अजहा मुबारक wishes 2023, Quotes, Eid Hindi messages, ईद मुबारक संदेश, बकरी ईद मुबारक Wishes, ईद उल अजहा मुबारक संदेश, status for Instagram and WhatsApp मिल जाएँगे।

ईद उल अजहा मुबारक 2023

ईद का त्योहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है
दिल से ईद मुबारक

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

गैरों में हैं जो शाद,
उन्हें ईद मुबारक,
जिनको नहीं हम याद,
उन्हें ईद मुबारक,
मासूम से अरमानों की मासुम सी दुनिया,
जो कर गए बर्बाद,
उन्हें ईद मुबारक।

आग़ाज़ ईद है, अंजाम ईद है, सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है,
Happy Eid Ul-Adha

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
दुख की बारिश पड़े तो हमें भूल न जाना
दोस्तों की अहमियत कभी भी कम न होा
Happy Eid al-Adha

Eid Ul adha pic
Eid-Ul-Adha 2023 Wishes
हवा को खुशबू मुबारक,
फिजा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।

ईद का दिन है गले आज तो मिल ले जालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है, मौका भी है, दस्तूर भी है.
Happy Eid Ul Adha 2022

चाँद से रोशन हो घर तुम्हारा, इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कुबूल हो तुम्हारी, यही अल्लाह से दुआ हैं हमारी।

तारों से आसमां में खिली रहे बहार, चाँद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे यूँ ही अपनों से दीदार, मुबारक हो तुमको बकरीद का त्यौहार।

मुबारक नाम है अल्लाह का, मुबारक हो बकरा ईद तुम्हें,
जिसे तुम देखना चाहों उसी के दीदार हो तुम्हें, ईद मुबारक!!
Happy Eid Ul-Adha

Eid-al-Adha Mubarak 2023 Hindi Wishes – बकरी ईद मुबारक

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
Happy Eid Ul Adha 2023

आगाज ईद है, अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी की इबादत,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है
बकरा ईद मुबारक.
Happy Eid Ul Adha

Eid mubarak photo
Eid-Ul-Adha 2023 Quotes
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत, इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरा ईद।

चांद से रौशन हो त्यौहार तुम्हारा
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
हैप्पी बकरीद .

सुहानी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी हँसी हर बात के बाद,
उसी तरह मुबारक हो आपको,
ये बकरा ईद रमजान के बाद।

कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।

ईद उल अजहा मुबारक

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो।

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
Happy Eid Ul Adha

नजर का चैन दिल का सुरूर होते हैं,
कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरूर होते हैं,
सदा चमकता रहे ये ईद का त्यौहार,
करीब रह के भी हमसे जो दूर होते हैं।

दिल जलते और जगमगाते रहे,
हम आपको इसी तरह याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहे।

यह भी देखें : मुस्लिम लड़कियों के नाम 2023 – Modern Muslim Girl Names A to Z

अल्लाह इस मौके पर आपके जीवन को खुशियों से भर दे,
आपके दिल को प्यार से, आपकी आत्मा को आध्यात्मिकता से,
आपके मन को ज्ञान से, आपको ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

ईद मुबारक बधाई संदेश
Eid-Ul-Adha Wishes – बकरी ईद मुबारक
जन्नत से नजराना भेजा हैं,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फ़रमायें दिल की दुआ हैं,
बकरीद मुबारक का फरमान भेजा हैं।

आज के दिन क्या घटा छाई हैं, चारों और खुशियों को फिजा छाई हैं,
कह रहा हैं हर कोई ये बात, हो खुशियों भरा ये तेरा दिन रात।

Eid al Adha Wishes 2023

अल्लाह से करते हैं तहे दिल से इबादत,
दुश्मन हो या दोस्त रखे सभी को सलामत,
कुबूल फरमाए ये शायरी का नजराना,
बकरीदी चाहिए तो घर जरूर आना।

चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कुबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से दुआ हैं हमारी।

दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरीद पर आप और सबाब हासिल करें.
भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप खुशियों के गीत चारों तरफ फैलाएं आप.
Happy Eid Ul Adha

ईद के इस पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार को सुख,
शांति और समृद्धि की कामना करता हूं! ईद मुबारक!

ईद हमारे लिए अल्लाह का वो तोहफा है जिसे वो हमे रोज़े रखने के एवज में बतौर तोहफे में अता करता है, अल्लाह ईद की तरह हम सबको हमारे अच्छे कामों का सिला ऐसे ही दें! ईद मुबारक

मैं आपको बहुत खुश और शांतिपूर्ण ईद अल-अधा की कामना करता हूं। अल्लाह आपके अच्छे कामों को स्वीकार करे, आपके अपराधों और पापों को क्षमा करें और दुनिया भर के सभी लोगों की पीड़ा को कम करे। बकरीद मुबारक!

मौका है खास,
कह दे दिल के जज्बात,
गीले शिकवे भुलाकर,
सभी को बकरीद मुबारक।

ईद उल अजहा मुबारक

ऐ चाँद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बाहर आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।

जब मेरी बाहें मेरे दिल के करीब लोगों तक नहीं पहुंच पाती हैं, तो मैं हमेशा उन्हें अपनी प्रार्थनाओं से गले लगाता हूं। अल्लाह की शांति तुम्हारे साथ हो। आपको ईद मुबारक की बहुत बहुत बधाई।

लेकर आये हैं नया नजराना,
कहने को दिल का नया फ़साना,
मुबारक हो तुमको ये बकरा ईद हमारी,
सारी आरजू पूरी हो तुम्हारी।

ऐ दोस्त तेरे पास होते तो गले लगाते,
दूर ही सही फिर हम वो रस्म निभायेंगे,
गले तो नहीं पर शायरी सुनायेंगे,
बकरीद मुबारक हो मुबारक,
जोर-जोर से चिल्लायेंगे।

अल्लाह की रहमत सदा आपके परिवार पर बरसे, हर गम आपके परिवार से दूर रहे. बकरीद की मुबारकबाद !

फूलों की तरह हंसते रहो,
भंवरों की तरह गुनगुनाओ,
अल्लाह का हो नाम लबों पर,
जमकर ये ईद मनाओ।

दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल यूँ मजबूर न होता,
मैं आपको “ईद उल अजहा मुबारक” कहने जरूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर न होता।

चुपके से चांद की रौशनी छू जाये आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको.
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको। ईद मुबारक।

सोचा किसी अपने से बात करूं, अपने किसी खास को याद करूं,
किया जो फैसला बकरा ईद मुबारक कहने का, दिल ने कहा..
क्यों ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं!! Bakra Eid Mubarak in Hindi

Eid mubarak picture 2023
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की रह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए।

सभी मुराद हो पूरी हर एक सवाली की,
दुआ को हाथ उठाओ की ईद का दिन है.
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
Happy Eid Ul Adha

ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियाँ, ईद मिटा देती हैं इन्सान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायब तबारक, और हम भी कहते हैं आपको बकरा ईद मुबारक।

खुशियों की शाम और यादों का ये समां,
अपनी पलकों पर हरगिज सितारे ना लायेंगे,
रखना संभालकर खुशियाँ मेरे लिए,
मैं लौट आऊँगा और बकरीद मनाएंगे।

खुदा करे की तुम को जुदाई ना मिले कभी भी कोई तन्हाई ना मिले
अगर मुझे मैसेज ना करो तो, कुछ ऐसा हो …
की वक्त हो कुर्बानी का और तुम्हे कसाई ना मिले, बकरीद मुबारक ।

ईद उल अजहा मुबारक हो! खुशियों का त्योहार आपके घर में आनंद और खुशहाली लेकर आए। यह प्यारा दिन हमें अल्लाह के बड़े प्यार और करूणा को याद करने का अवसर देता है। आपकी दुआओं को कबूलियत मिले और आपका जीवन हमेशा मंगलमय और समृद्ध रहे। ईद उल अजहा मुबारक हो, खुश रहें और दूसरों के लिए प्यार और समर्पण का प्रतीक बनें।

उम्मीद है आपको यह ईद उल अजहा मुबारक 2023 अच्छी लगी होंगी। इन्हें अपने मित्रों व परिजनों के साथ शेयर करें व साथ ही हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment