नोटों की गिनती करते समय उनकी संख्या को सही से ध्यान रखना होता है वरना पैसे गिनते समय गलती हो सकती है। भारत में 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 के नोट मौजूद है वैसे तो हमारा देश डिजिटल होता जा रहा है और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रहा है पर अभी भी बहुत से लोग नोट का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें किसी को देते समय उन्हें पैसे गिनना बहुत जरूरी होता है। पैसों की गिनती करते समय हमें इस बात का ध्यान रखना होता है कि कितने नोट और कितने रुपए के नोट हमारे द्वारा किए जा रहे हैं जैसे कि हम यदि किसी को 50-50 के दो नोट देते हैं तो इसका अर्थ है कि हम ने उसे सो रुपए दिए हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे की एक लाख में 500 के कितने नोट होते हैं?
एक लाख में 500 के कितने नोट होते हैं?
आपके प्रश्न का उत्तर है कि एक लाख में 500 के 200 नोट होते हैं। अतः पैसे गिनते समय हमे इस बात का ध्यान रखना है कि यदि हम किसी को एक लाख रूपये दे रहे हैं और हमारे पास 500 के नोट हैं तो हमें उसे 200 नोट देने होंगे तब जाकर एक लाख रूपये पुरे होंगे।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Note Bandi Kab Hui Thi – नोटबंदी कब हुई थी?
- Small Business Ideas In Hindi – स्माल बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी
- Virasat Shabd Ka Arth Kya Hai – विरासत शब्द का अर्थ क्या है?