एकादशी के दिन तुलसी का पौधा लगाना चाहिए या नहीं

एकादशी के दिन तुलसी का पौधा क्यों होता है अशुभ! जानिए और किस दिन न लगाए तुलसी का पौधा

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

उपवास स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है क्योंकि यह पाचन, श्वसन और परिसंचरण को सुधारता है। हिंदू धर्म में, एकादशी व्रत को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है और इसमें कई नियमों का पालन करना होता है। इस व्रत को करने वालों को दशमी से ही नियमों का पालन करना शुरू कर देना चाहिए, जिसमें मांस-मछली, प्याज और मसूर के सेवन से परहेज करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, कुछ खाद्य पदार्थों जैसे दाल और शहद से बचना चाहिए और इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। एकादशी के दिन कई तरह के नियमों का पालन किया जाता है इसीलिए लोगों के मन में कई तरह के प्रश्न जन्म लेते हैं उन्ही मे से एक प्रश्न हैं एकादशी के दिन तुलसी का पौधा लगाना चाहिए या नहीं? अगर आपके मन में भी इस तरह का प्रश्न आ रहा है तो आपको इस लेख में इसका उत्तर मिल जाएगा ।

एकादशी के दिन तुलसी का पौधा लगाना चाहिए या नहीं

एकादशी के दिन तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए, इसके अलावा सोमवार, बुधवार और रविवार के दिन भी तुलसी का पौधा नहीं लगाया जाता है। एकादशी के दिन तुलसी की पूजा की जा सकती है पर इसे लगाने से बचना चाहिए।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना जाता है तथा इसे एक देवी के रूप में पूजा जाता है, जो नियमो के साथ तुलसी की पूजा करता है उसे सुख-समृद्धि की प्रप्ति होती है। ग्रंथो और पुराणों भी तुलसी पूजा के बारे में बहुत कुछ बताया गया है तथा इसे लाभ और नियम भी बताएं गये हैं।

इसके अलावा यदि आप भगवान् को रोजाना तुलसी अर्पित करते हैं तो एकादशी वाले दिन और रविवार को तुलसी बिलकुल भी न तोड़ें। आप एक दिन पहले से तुलसी तोड़कर रख सकते हैं।

FAQs

तुलसी का पौधा कब नहीं लगाना चाहिए?

एकादशी, सोमवार, बुधवार और रविवार को तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए।

निष्कर्ष:

अब अगर आपने कभी एकादशी को तुलसी का पौधा लगाया है तो ध्यान रखियेगा कि अगली बार से यह गलती नहीं करनी है। साथ ही यह बात भी ध्यान रखियेगा कि सोमवार, बुधवार और रविवार के दिन भी तुलसी का पौधा नहीं लगाया जाता है। एकादशी के दिन आप तुलसी तोड़ भी नहीं सकते। हाँ इसका सेवन और भगवान् को तुलसी अर्पित की जा सकती है। आशा करते हैं यह जानकारी आपके काम आएगी। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप ज्ञानग्रंथ को सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment