इलायची एक तरह का मसाला है जो स्वाद और मुखशुद्धि के लिए उपयोग किया जाता है। यह दो तरह की होती है हरी इलायची और बड़ी इलायची। इलायची के ज्यादातर उपयोग मिठाई बनाने में होता है। साथ ही इलायची बहुत से औषधीय गुणों से भरपूर भी होती है जो खराश, सुजन, खांसी, उलटी, छाले, बदहजमी से राहत दिलाते हैं। इलायची में कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस पाए जाते हैं जो शरीर के लिए जरुरी है। इसका पौधा 10 फुट तक ऊंचा होता है और इस पोधे का जीवन काल 12 साल तक हो सकता है। इस आर्टिकल में आगे आप जानेंगे कि इलायची को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
इलायची को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
इलायची को इंग्लिश में Cardamom कहा जाता है।
इलायची के फायदे
- खराश – गले में समस्या होने पर या आवाज के बैठ जाने पर इलायची खाने के बाद गुनगुना पानी पीने से खराश ठीक हो सकती है।
- खांसी – सर्दी-खाँसी और छींक होने पर एक छोटी इलायची, एक टुकड़ा अदरक, लौंग तथा पाँच तुलसी के पत्ते एक साथ पान में रखकर खाने से सर्दी खांसी ठीक हो जाती है।
FAQs
लॉन्ग को इंग्लिश में कैसे लिखते हैं?
लॉन्ग को इंग्लिश में Cardamom लिखते हैं।
1 दिन में कितनी इलायची खाना चाहिए?
1 दिन में 2 इलायची खाना चाहिए।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –