यदि आप गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Essay On Summer Vacation in Hindi की तलाश में हैं तो आप एक डीएम सही जगह पर आ पहुचें हैं। इस लेख में आपको यह निबन्ध आसान शब्दों में मिल जाएगा।
गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Essay On Summer Vacation in Hindi
प्रस्तावना
बच्चो के लिए गर्मी की छुट्टियाँ बहुत ही महत्वूर्ण समय होता है, हर विद्यार्थी गर्मी छुट्टी का बेसब्री से इंतजार करते हैं और परीक्षा के खत्म होते ही लगने वाली गर्मी की छुट्टी में बच्चे बहुत ही खुश होते हैं और पढाई की बंदिश से आज़ाद रहते हैं। गर्मी की छुट्टी में बच्चे और उनके परिवार वाले कही घुमने जाने, बच्चे मामा के घर जाने, कुछ स्किल सिखने की योजना बनाते हैं यह उनके लिए एक त्यौहार के समान होता है। इन छुट्टियों में बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं क्योकिं उन्हें पढ़ाई की भागदोड़ से राहत मिल जाती है। यह छुट्टियाँ 2 महिने के लिए लगती है, पर बच्चे पुरे साल से ही इस छुट्टी के इंतज़ार में रहते हैं। बच्चो के अलावा माता पिता के लिए भी यह ग्रीष्मकालीन अवकाश महत्वपूर्ण है क्योकि इसमें उन्हें बच्चो की पढ़ाई और स्कूल के लिए उन्हें तैयार करने की भागा-दौड़ी नहीं रहती है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!क्यों जरुरी हैं गर्मी की छुट्टी
गर्मी की छुटियाँ कई कारणों से जरुरी है जिसमे सबसे पहला कारण है मौसम, गर्मी के कारण स्कूल जाना कठिन हो जाता है जिस कारण गर्मियो के दिनों में यह छुट्टियाँ दी जाती है। पर केवल मात्र गर्मी इन छुट्टियों का कारण नहीं है। पुरे साल भर पढाई करने के बाद बच्चो को खुद के लिए समय बिताने तथा पढाई के दबाव कम करने के लिए यह छुट्टियाँ दी जाती है। अगर बच्चे लगातार स्कूल जाते रहे और उन्हें वर्ष में कुछ लबे समय के लिए अवकाश नहीं दिया गया तो वे अगले वर्ष की पढ़ाई सही तरह से नहीं कर सकेंगे और उनका पढ़ाई से मन भी उठ जाएगा। जिस कारण परिणाम भी अच्छा नहीं आएगा और बच्चो का भविष्य भी प्रभावित हो सकता है।
कैसे बिताये गर्मियों की छुट्टियां
गर्मी की छुट्टी में कई तरह के काम किये जा सकते हैं, गर्मी की छुटियो में घुमने जाने के लिए समय होता है इसिलए आप एक यात्रा की योजना बना सकते हैं। गर्मी के कारण ठंडे क्षेत्रो में जाना लोग ज्यादा पसंद करते हैं, जहां बर्फ होती है। इसके बच्चे अपनी नानी के घर जाते हैं या फिर किसी रिश्तेदार के यहाँ समय बिताना पसंद करते हैं। यदि बच्चे की काम में रुचि हैं तो उसकी कोचिंग भी जॉइन की जा सकती है जैसे – कराटे, डांस, पेंटिंग, कुकिंग,
उपसंहार
गर्मी की छुट्टियां सभी लोगों के लिए बेहतरीन समय माना जाता है। सबसे ज्यादा खुशी छात्रों को होती है, जो स्कूल से निजात पाना चाहते हैं। छात्रों की यह खुशी कम समय के लिए होती है पर लंबे समय तक पढ़ाई के तनाव को दूर करने के लिए जरुरी है। गर्मी की छुट्टियों में छात्र कई तरह के काम कर अपना आनंद उठा सकते हैं। छुट्टियों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भीषण गर्मी में स्कूल जाने में होने वाली परेशानी को दूर करना है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –