फादर्स डे कब मनाया जाता है

Fathers Day 2023 : फादर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है ?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

माता और पिता का प्रेम अतुलनीय है। वे ही बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चों से प्रेम करते हैं और उनकी की हुई हर गलती को भुला भी देते हैं। जैसे माँ बच्चे को 9 माह तक अपने गर्भ में पालती है वैसे ही पिता भी अपना सम्पूर्ण जीवन उसकी परवरिश करने, उसके लिए सुख-सुविधाओं का सामान जुटाने में लगा देता है। पिता के लिए प्रेम और सम्मान व्यक्त करने के लिए फादर्स डे यानि पितृ दिवस मनाया जाता है। पहले तो यह केवल विदेशों में ही मनाया जाता था लेकिन अब भारत में भी इसे सेलिब्रेट किया जाने लगा है। आज हम आपको बताएंगे कि फादर्स डे कब मनाया जाता है और क्यों?

फादर्स डे कब मनाया जाता है ?

फादर्स डे हर साल जून के महीने में तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस वर्ष Father’s Day 2023 18 जून को मनाया जायेगा।

भारत समेत दुनियाभर के काफी देशों में यह जून के तीसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन स्पेन और पुर्तगाल में इसे 8 अगस्त को और थाईलैंड में 5 दिसंबर को मनाया जाता है।

फादर्स डे क्यों मनाया जाता है?

फादर्स डे मनाने के पीछे का उद्देश्य है कि इसके माध्यम से आप पिता को एक दिन समर्पित करते हैं और उनके प्रति प्रेम और सम्मान के रूप में यह दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने के पीछे की कहानी भी आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

सबसे पहले फादर्स डे मनाने का प्रस्ताव ग्रेस गोल्डन क्लेटॉन द्वारा दिया गया था। 1907 में मोनोगाह में हुए एक माइनिंग एक्सीडेंट के दौरान 361 लोग मारे गए थे जिनमें से 250 किसी न किसी के पिता थे। क्लेटॉन ने इसे फादर्स डे के रुप में मनाने का प्रस्ताव दिया और 5 जुलाई 1908, रविवार को पहली बार फादर्स डे मनाया गया। 5 जुलाई वाले रविवार को क्लेटॉन ने इसलिए चुना क्यूंकि वह उनके पिता के जन्मदिन से सबसे करीब था। यह एक लोकल इवेंट बन कर रह गया और इसे कोई राष्ट्रिय दर्जा नहीं मिल पाया।

इसके बाद 1909 में सोनोरा स्मार्ट डोड को जब मदर्स डे के बारे में पता चला तब उन्हें लगा कि पिताओं को भी सम्मान मिलना चाहिए फिर उन्होंने स्पोकेन मिनिस्टीरियल एसोसिएशन से चर्चा करके दुनियाभर में फादर्स डे को सेलिब्रेट करने की मांग की।

सोनोरा के मन में यह मांग अपने पिता के प्रेम और बलिदान को देखकर उठी। सोनोरा के पिता विलियम जैक्सन अमेरिकी गृहयुद्ध के दिग्गज थे। जब अपनी छठी संतान को जन्म देते वक़्त विलयम की पत्नी यानि सोनोरा की माँ का देहांत हो गया तब सोनोरा ने अपने पिता के साथ मिलकर अपने छोटे भाइयों को पाला। सोनोरा ने जिस प्रकार अपने पिता को सभी बच्चों की देखभाल करते हुए देखा तो उसी के लिए वह अपने पिता को सम्मान देना चाहती थी। सोनोरा ने अपने पिता के जन्मदिन यानि 5 जून को दुनिया भर में फादर्स डे के रूप में मान्यता देने की मांग की लेकिन फिर जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में चुना गया।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment