फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है?

फिल्म डायरेक्टर कैसे बने? जरुरी योग्यता, खर्च और इंस्टिट्यूट की पूरी जानकारी!

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज के समय में फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से लोग काम करना चाहते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी फिल्ड होती है, एक्टिंग, Direction, प्रोडक्शन, सिंगर, विडियोग्राफर आदि। व्यक्ति अपनी रुचि के अनुसार किसी में भी कार्य करने के लिए प्रयत्न कर सकता है। बहुत से लोग फिल्म डायरेक्ट करने की इच्छा रखते हैं और फिल्म डायरेक्टर के करियर को चुनते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है? तो आप इस लेख की मदद ले सकते हैं। इसमें आपको आसान शब्दों में यह समझाया गया है कि एक फिल्म डायरेक्टर कैसे बना जा सकता हैं? (Film Director Kaise Bante Hai?) फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना होगा?

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है? Film Director Kaise Bante Hai?

फिल्म डायरेक्टर ( Film Director) का काम फिल्म के बनते समय समय दिशा निर्देश देना होता है यानिकी वह फिल्म को डायरेक्ट करता है और उसके जरुरी पहलुओ पर ध्यान देता है जैसे कि फिल्म कैसी होगा, इसका टॉपिक, कौन-सा भाग किस जगह ओए समय पर होना चाहिए। फिल्म को बनाते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है और एक अच्छी टीम ही फिल्म को सफल बनाने में कामयाब होती है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

फिल्म डायरेक्टर बनना आसान नही है सबसे पहले आपके पास एक क्रिएटिव माइंड होना चाहिए। फिल्म का डायरेक्टर बनने के लिए अगर आपकी फेमिली में कोई पहले से फिल्म इंडस्ट्री की लाइन में है तो आपको अधिक फायदा हो सकता है। पर यदि आप घर के पहले ऐसे व्यक्ति है जो फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं तो यह थोडा संघर्ष भरा हो सकता है।

फिल्म निर्देशक कैसे बन सकते है?

फिल्म निर्देशक बनने के लिए योग्यता – Film Director Banne ke Liye Yogyata

सबसे पहले आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करनी होगी इसके बाद Film Institute से फिल्म डायरेक्शन कोर्स करना होगा इसके बाद कुछ समय किसी फिल्म या टीवी प्रोडक्शन हाउस में असिस्टेंट की जॉब करनी होगी, अनुभव के बाद आप एक फिल्म डायरेक्टर ( Film Director) के रूप में उभर कर आ सकते हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर की सेलेरी 40,000 से स्टार्ट होती है इसके बाद यदि आप सफल डायरेक्टर बन जाते हैं तो एक फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए अच्छी खासी रकम मांग सकते हैं या फिर खुद की फिल्म भी डायरेक्ट कर सकते हैं।

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है?
Film Director Kaise Bante Hai?

फिल्म डायरेक्शन कोर्स का खर्च – Film Direction Course ki Fees

सबसे कम समय वाला कोर्स 3 से 6 माह का होता है, जिसकी फीस 40 से 80 हजार रूपये तक हो सकती होती है.
डिप्लोमा इन फिल्म डायरेक्शन कोर्स और पीजी डिप्लोमा दो वर्ष के लिए होते हैं जिनकी फीस 1 लाख से अधिक हो सकती है।

Top Film Direction Course Institute

  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, कोलकाता
  • ICE इंस्टिट्यूट, मुंबई
  • अनापूर्ण इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ फिल्म एंड मीडिया, हैदराबाद
  • क्राफ्ट फिल्म स्कूल, दिल्ली
  • एशियन अकादमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न, नोएडा
  • डिजिटल फिल्म एकेडमी, मुंबई
  • मुंबई फिल्म इंस्टिट्यूट, मुंबई
  • फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, पुणे सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविज़न

FAQs

फिल्म डायरेक्टर का काम क्या होता है?

फिल्म डायरेक्टर का काम एक्टर एक्ट्रेस को guide करना होता है।

फिल्म बनाने का पैसा कौन देता है?

फिल्म बनाने का पैसा प्रोड्यूसर (producer) देता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment