आज के समय में लोग फैशन के लिए भी भगवान का उपयोग करने लगें हैं और खास कर भगवान वाला लॉकेट, अंगूठियां, ब्रेसलेट पहन कर। वह भी यह जाने बिना कि इसके क्या प्रभाव हो सकते हैं? ऐसा करना सही हैं या नहीं। आपके द्वारा जो भी कुछ धारण किया जाता है उसका असर आपके जीवन पर पड़ता है चाहे वह किसी भगवान से सम्बन्धित हो जा किसी धातु, रत्न से। गले में, हाथ में या कही भी पहनी जाने वाली वस्तु या लॉकेट के बारें में पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर ले उसी के बाद उसे पहले ताकि आपको उसके बुरे प्रभावों का सामना न करना पड़ें। कई लोग गणेश जी का लॉकेट पहनने के फायदे और नुकसान जाने बिना ही उसे धारण कर लेते हैं अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो इस लेख को जरुर पढ़ें।
गणेश जी का लॉकेट पहनने के फायदे और नुकसान
गणेश जी का लॉकेट हो या किसी भी भगवान का लॉकेट उसे पहनना उचित नहीं है, क्योकि हम पुरे दिन में कई जगहों पर जाते हैं तथा घुमने के कारण लॉकेट पर गंदगी लग जाती है, कई बार हम किसी अपवित्र वस्तु को छु लेते हैं और उसके बाद लॉकेट को भी छु लेते हैं जिससे की हम पाप के भागी बन जाते हैं और भगवान हमसे नाराज़ भी हो सकते हैं। इसीलिए धार्मिक प्रतीकों वाले, भगवानो वाले, भगवानो के चेहरे वाले या किसी भी तरह से भगवान से सम्बन्ध रखने वाली वस्तुओ को पहनने से बचना चाहिए, वरना आप अनजाने में भगवान का अपमान कर सकते हैं और आपको इसका अशुभ देखने को मिल सकता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कई बार लोग भगवान को प्रसन्न करने और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने के लक्ष्य से भगवानों से सम्बन्धित वस्तुएं धारण कर लेते हैं जैसे हनुमान जी, कृष्ण जी, गणेश जी, लक्ष्मी जी के लॉकेट, ब्रेसलेट आदि। पर यह अपने ईष्ट भगवान का अपमान करने के समान हैं, यदि आप भगवान को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप उससे सम्बन्धित धातु को धारण कर सकते हैं बहुत सी ऐसी धातु और रत्न है जो सकारात्मकता बढ़ाती है तथा इससे भगवान भी नाराज़ नहीं होते हैं क्योकि आप धातु को यदि अपवित्र हाथो से छु भी लेते हैं तो आपको पाप नहीं लगता है। पर यदि गलत ग्रह से जुड़े रत्न या धातु का उपयोग किया जाए तो उसके नकारात्मक असर झेलने पड़ते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –